Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Snowfall and rain increased cold in Uttarakhand tourists arrive Mussoorie and Dhanaulti to enjoy snowfall

उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश ने बढ़ाई ठंड, स्नोफॉल का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटक

नए साल से ठीक पहले चकराता, धनोल्टी, मसूरी समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों बर्फबारी और निचले इलाकों बारिश ने राज्य में सर्दी बढ़ा दी। नैनीताल, बिनसर और मुनस्यारी में तापमान माइनस में चला गया। बर्फबारी के...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम , देहरादून, हल्द्वानीTue, 29 Dec 2020 06:59 AM
share Share

नए साल से ठीक पहले चकराता, धनोल्टी, मसूरी समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों बर्फबारी और निचले इलाकों बारिश ने राज्य में सर्दी बढ़ा दी। नैनीताल, बिनसर और मुनस्यारी में तापमान माइनस में चला गया। बर्फबारी के कारण उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे राड़ी टॉप, चकराता त्यूणी समेत तीन मोटर मार्ग बंद हो गए। मौसम विभाग का कहना है कि, मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

मसूरी, चकराता, धनोल्टी में उमड़े पर्यटक
मसूरी, धनोल्टी और लालटिब्बा और चकराता में बर्फबारी होने से होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। सोमवार को बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी और धनोल्टी पहुंचे। सुबह के समय सड़क पर पाला जमे होने के कारण बुरांसखंडा और धनोल्टी के बीच तुरतुरिया के पास कई वाहन भी फिसल गए। 

पहाड़ पर बर्फबारी और मैदान में छाएगा कोहरा
राज्य मौसम केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने कहा है कि, आज (मंगलवार) को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊचांई वाले स्थानों पर बहुत हल्की बारिश, बर्फबारी की संभावना है। जबकि हरिद्वार, उधमसिंहनगर जिले में कोहरा छाए रहने की संभावना है। सिंह ने कहा, 30, 31 दिसम्बर और एक जनवरी को मौसम आमतौर पर साफ रहेगा। लेकिन तापमान में गिरावट रहेगी।

बर्फबारी से तीन सड़कें बंद
बर्फबारी के कारण यमुनोत्री हाइवे राड़ी टॉप और चकराता त्यूणी मोटर मार्ग लोखंडी के पास बंद हो गया। जबकि, उत्तरकाशी के कुआ-कफनौल मार्ग भी बंद हो गया। राड़ी टॉप में बर्फ हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। 

मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, दुगलबिट्टा में हल्का हिमपात
रुद्रप्रयाग जिले के मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चोपता, दुगलबिट्टा में हल्का हिमपात हुआ है। जबकि केदारनाथ आधा फीट ताजा बर्फ गिरी है। 

कुमाऊं: पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की सर्दी
कुमाऊं के अधिकांश इलाकों में सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहने और बूंदाबांदी से कड़ाके की सर्दी महसूस की गई। ऊंचाई वाले कई स्थानों पर शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया। बागेश्वर के मैचुला मैया क्षेत्र में सुबह हल्की बर्फबारी हुई। जबकि अल्मोड़ा-नैनीताल में बूंदाबांदी के बाद ठंडी हवाओं ने सर्दी में इजाफा कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें