Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Snow set in Kedarnath up to 5 feet due to snowfall for three days

तीन दिनों से हो रही बर्फबारी से केदारनाथ में जमी 5 फीट तक बर्फ

केदारनाथ में बीते तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते वहां 5 फीट बर्फ जमा हो गई है। भारी हिमपात के चलते लोनिवि डीडीएमए और वुड स्टोन के 110 मजदूर गौरीकुंड लौट गए हैं। जबकि करीब 58 लोग अभी भी केदारनाथ...

Shivendra Singh हमारे संवाददाता, रुद्रप्रयाग।Fri, 29 Nov 2019 09:02 AM
share Share

केदारनाथ में बीते तीन दिनों से हो रही बर्फबारी के चलते वहां 5 फीट बर्फ जमा हो गई है। भारी हिमपात के चलते लोनिवि डीडीएमए और वुड स्टोन के 110 मजदूर गौरीकुंड लौट गए हैं। जबकि करीब 58 लोग अभी भी केदारनाथ में है। इधर बर्फबारी के चलते केदारनाथ में बाहर होने वाले पुर्ननिर्माण कार्य बंद हो गए हैं।

गुरुवार को भी जिले में मौसम पूरी तरह खराब रहा। सुबह से ही निचले इलाकों में रिमझिम बारिश होती रही जबकि केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, रामबाड़ा, लिंचौली आदि स्थानों पर भारी बर्फबारी हो रही है। गुरुवार को केदारनाथ में बर्फबारी के चलते वुड स्टोन के 30, लोनिवि डीडीएमए के 80 मजदूर वापस आ गए हैं। केदारनाथ में पुर्ननिर्माण कार्य न होने के चलते मजदूर वापस आए हैं। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ में वुड स्टोन, लोनिवि डीडीएमए, पुलिस और ऊर्जा निगम के कुल 168 कर्मचारी और मजदूर थे। गुरुवार को वुड स्टोन और डीडीएमए के 110 लोग वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि गौरीकुंड में मजदूरों को रहने की व्यवस्था की जाएगी। जैसे ही केदारनाथ में बर्फ कम होगी तो उन्हें पुर्ननिर्माण कार्य के लिए दोबारा केदारनाथ भेजा जाएगा।

इधर, केदारनाथ में गुरुवार को काफी ठंड हो गई है। यहां रह रहे कर्मचारी और मजदूर अलाव का सहारा लेकर कमरों में दुबके हुए हैं। वुड स्टोन के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि मजदूरों के लिए बर्फ से बचने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। केदारनाथ में मौजूद वुड स्टोन के देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि बीती रात से लगातार बर्फबारी हो रही है। केदारपुरी में 5 फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें