Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Snow cover on the pedestrian path of Kedarnath due to snowfall there is an obstacle in preparations for journey

केदारनाथ के पैदल मार्ग पर बिछी बर्फ की चादर, बर्फबारी से यात्रा की तैयारियों में आ रही बाधा

प्राधिकरण के अभियंता सुरेंद्र रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया था और रास्ता आवाजाही के लिए खोल दिया गया था।

Devesh Mishra भाषा, रुद्रप्रयागWed, 29 March 2023 05:21 PM
share Share

केदारनाथ धाम में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने तथा रुक-रुक कर बर्फबारी होने से यात्रा की तैयारियों में बाधा आ रही है। यहां आने के पैदल मार्ग एक बार फिर ताजा बर्फ से भर गए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं और यात्रा की तैयारियों के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है।

पिछले कुछ दिनों में हुई बर्फबारी से र्भैंरो और कुबेर क्षेत्रों के पास बड़े हिमखंड आ गए हैं, जिनसे पैदल यात्रा मार्ग फिर अवरुद्ध हो गया है। खराब मौसम के बीच मार्ग को सुचारू बनाए रखने के लिए रूद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्री केदारनाथ मंदिर की यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए अधिकारियों को 15 अप्रैल तक की समय सीमा दी है।

प्राधिकरण के अभियंता सुरेंद्र रावत ने बताया कि केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया था और रास्ता आवाजाही के लिए खोल दिया गया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते अब फिर से कई स्थानों पर हिमखंड आने से रास्ता बंद हो गया है।

अभियंता ने बताया कि यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए श्रमिकों को काम पर लगाया गया है, लेकिन खराब मौसम के कारण उन्हें कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी श्रमिक बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं ताकि मार्ग को आवाजाही हेतु जल्द से जल्द खोला जा सके।

इसके अलावा, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में टूटी रेलिंग का मरम्मत कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा जल संस्थान द्वारा यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए पेयजल स्टैंड पोस्ट, हैंडपंप का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें