Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़sit starts investigation in insurance submitted to regional transport office in dehradun

RTO में जमा सभी इंश्योरेंस की SIT जांच शुरू, जानें कारण

आरटीओ कार्यालय में फर्जी इंश्योरेंस जमा करने का मामला सामने आते ही कार्यालय में वर्ष 2019 में जमा किए गए सभी इंश्योरेंस पर जांच बैठा गई है। परिवहन विभाग के साथ ही पुलिस टीम इनकी एसआईटी जांच कर करेगी।...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Mon, 2 March 2020 01:49 PM
share Share

आरटीओ कार्यालय में फर्जी इंश्योरेंस जमा करने का मामला सामने आते ही कार्यालय में वर्ष 2019 में जमा किए गए सभी इंश्योरेंस पर जांच बैठा गई है। परिवहन विभाग के साथ ही पुलिस टीम इनकी एसआईटी जांच कर करेगी। इसमें जितने भी फर्जी इंश्योरेंस पकड़े जाएंगे, उनकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ कार्यालय में हाल ही में दो कॉमर्शियल वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस जमा करने का मामला पकड़ा गया है। इसके बाद परिवहन और पुलिस विभाग के अफसरों ने सभी कमर्शियल वाहनों के इंश्योरेंस की जांच शुरू कर दी थी। इस बीच एसएसपी देहरादून ने इस मामले की एसआईटी जांच का निर्देश दिया। उन्होंने वर्ष 2019 में जमा किए गए सभी कमर्शियल और निजी वाहनों के साथ जमा किए इंश्योरेंसों की जांच के निर्देश दिया है। एसआईटी ने आरटीओ कार्यालय से वर्ष 2019 में वाहनों के साथ चढ़ाए गए सभी इंश्योरेंस का डाटा मांगा है। इसकी पुलिस जांच करेंगी और फर्जीवाड़ा किया गय है उनका पता लगाए। 

कार्यालय के बाहर बने फर्जी इंश्योरेंस
आरटीओ में अभी तक पकड़े गए फर्जी इंश्योरेंस के मामलों में आवेदकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कार्यालय के बाहर बैठने वाले दलालों से इंश्योरेंस बनवाने की बात कही। इससे साफ है कि फर्जी इश्यारेंस बनाने का रैकैट आरटीओ कार्यालय के बाहर चल रहा है। यहां से कई कमर्शियल वाहन चालकों ने इंश्योरेंस बनाए हैं।

वर्ष 2019 में कार्यालय में जमा हुए सभी इंश्योरेंस की जांच एसआईटी करेगी। एसआईटी ने सभी वाहनों के इंश्योरेंस की डिटेल मांगी है। इसकी सूची तैयार कर ली गई है।
दिनेश चंद्र पठोई, आरटीओ, देहरादून 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें