सिंधु बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में उत्तराखंड के किसान, हाइवे किनारे ट्रैक्टर खड़े कर दिल्ली कूच को तैयार
वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कहा कि सभी किसान दिल्ली जाने को तैयार हैं। जैसे ही दिल्ली आने की कॉल होती है तो किसान दिल्ली कूच करेंगे।
एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न संगठनों से जुडे किसानों ने हाइवे किनारे ट्रैक्टर खड़े कर दिये। साथ ही सभा कर पीएम मोदी व डब्लूटीओ का पुतला फूंका।
सोमवार को किसानों ने ग्राम बांसखेड़ा से ट्रैक्टर रैली निकाली और ट्रैक्टरों हाइवे किनारे खड़ा कर दिया।
इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कहा कि सभी किसान दिल्ली जाने को तैयार हैं। जैसे ही दिल्ली आने की कॉल होती है तो किसान दिल्ली कूच करेंगे। वहीं किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने हाइवे के एक रूट डायवर्ट रखा।
यहां भाकियू युवा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, अवतार सिंह, परविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, जोगेंद्र सिंह, बलजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।