Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़shuttler lakshya sen next target world championship after winning gold medal in commonwealth games

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद क्या है शटलर सेन का अगला लक्ष्य? वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कर रहे फोकस

बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन अब जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस कर रहे हैं। उसके बाद जापान में ही सुपर सीरीज में हिस्सा लेंगे।

Himanshu Kumar Lall अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता, Thu, 11 Aug 2022 01:12 PM
share Share
Follow Us on

बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन अब जापान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस कर रहे हैं। उसके तुरंत बाद जापान में ही सुपर सीरीज में हिस्सा लेंगे। खास बात यह है कि पिछले साल लक्ष्य ने सुपर सीरीज में कांस्य पदक जीता था।

इस बार जापान में होने वाली इन प्रतियोगिताओं में खेल प्रेमी उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहे हैं। पिता कोच डीके सेन ने बताया कि लक्ष्य की बुधवार को बर्मिंघम से वतन वापसी हुई। परिजनों समेत तमाम लोगों ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर द्रोण अवार्डी विमल कुमार, प्रकाश पादुकोण समेत तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।

पिता ने बताया कि जल्द ही लक्ष्य सेन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जापान रवाना होंगे। लक्ष्य 22 से 28 अगस्त तक होने वाली चैंपियनशिप के बाद फिर 30 अगस्त से चार सितंबर तक जापान में ही सुपर सीरीज में भाग लेंगे।

अगले माह परिवार के साथ अल्मोड़ा आएंगे लक्ष्य
कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वाले चैंपियन युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के स्वागत के लिए अल्मोड़ा नगरी के लोग पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं। जापान में दो सीरीज खेलने के बाद लक्ष्य सेन परिवार समेत अल्मोड़ा आएंगे। यहां चितई गोल्ज्यू, डाना गोल्ज्यू, पैतृक गांव सोमेश्वर के रिटारी स्थित अगनेरी उजैली देवी मंदिर में वह परिवार सहित पूजा-अर्चना करेंगे।

पिता डीके सेन ने बताया कि चितई गोल्ज्यू और पैतृक गांव की ईष्ट देवी के प्रति उनके परिवार की अगाध आस्था है। उन्होंने कहा कि भगवान के आशीर्वाद से ही लक्ष्य दिन पर दिन कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ रहा है। कहा कि दो प्रतियोगिताएं पूरी होने के तुरंत बाद वह पूरे परिवार के साथ अल्मोड़ा आएंगे। वहां पहुंचकर सभी मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें