Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़shaheed Major Chitresh Bisht marriage was to be held on March 7

मेजर चित्रेश बिष्ट की सात मार्च को होनी थी शादी, कार्ड भी बांटे जा चुके थे

कश्मीर में शनिवार को आईईडी विस्फोट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की सात मार्च को शादी होनी थी। शादी के लिए होटल बुक किया जा चुका था। रिटायर इंस्पेक्टर पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट कार्ड बांटने में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Mon, 18 Feb 2019 11:32 AM
share Share

कश्मीर में शनिवार को आईईडी विस्फोट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट की सात मार्च को शादी होनी थी। शादी के लिए होटल बुक किया जा चुका था। रिटायर इंस्पेक्टर पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट कार्ड बांटने में व्यस्त थे। लेकिन शनिवार शाम बेटे की शहादत की खबर आते ही पूरा परिवार सन्न रह गया। पूरे घर पर कोहराम मच गया। आसपास के दुख की घड़ी में बिष्ट परिवार को ढांढस बंधाने घर पर पहुंचे। परिवार अब सेहरा बांधने आ रहे बेटे के बजाय अब ताबूत में तिरंगे में लिपट कर आने का इंतजार कर रहा है।  

शादी के लिए 28 को आने वाले थे घर 

शहीद चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट शनिवार को गांव में शादी के कार्ड भेजने के लिए आईएसबीटी गए थे। कुछ दिन पहले उनसे चित्रेश ने बात की थी, वह 28 को घर आने वाले थे। शादी को लेकर लंबी बातचीत हुई कि अब क्या-क्या काम बाकी रह गया। 

शेरवानी और सूट भी तैयार 

मेजर चित्रेश पिछले महीने ही घर आए थे। उन्होंने ज्यादातर खरीदारी भी कर ली थी। शेरवानी से लेकर शूट तक तैयार कर लिया गया था। जब वे दो फरवरी को वापस ड्यूटी लौटे, तो मम्मी, पापा को से कहकर गए थे कि बस कार्ड बांट लेना। बाकी बाजार के काम मेरे आने के बाद कर लेंगे। 

होटल, बैंड, बाजा भी कर लिया था बुक

विवाह स्थल होटल सेफ्रोन लीफ में कहां क्या होना है यह सब चित्रेश तय कर चले गए थे। बैंडबाजा बुक कर लिया था। 

चित्रेश का अंतिम संस्कार आज

परिजनों ने बताया कि चित्रेश का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर कल रविवार को देहरादून लाया गया था। चित्रेश के विदेश में नौकरी करने वाले भाई के पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पिता ने मेजर चित्रेश की शादी के भिजवा दिए थे कार्ड

पिता एसएस बिष्ट रानीखेत स्थित गांव निमंत्रण पत्र भेजने के लिए आईएसबीटी गए थे। जहां से किसी जान-पहचान वाले के हाथों कोर्ड भिजवा भी दिए थे।

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य वे कहा कि अपने अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन करते हुए मेजर दून के लाल मेजर चित्रेश बिष्ट ने कर्तव्य पालन और राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया है। शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। हम सब शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं।         

सीएम  त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में आईईडी ब्लास्ट में उत्तराखंड के लाल मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हुए हैं। मैं मेजर चित्रेश के सर्वोच्च बलिदान को कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि पूरा देश मुश्किल समय में उनके साथ खड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें