शादी से मना करने पर मनचले ने सोशल मीडिया पर किया बदनाम, युवती व उसकी बहन को बता दिया कॉलगर्ल
युवती ने शादी से इनकार कर दिया तो मनचले ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर वैश्या बताया। पीड़िता की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी...
युवती ने शादी से इनकार कर दिया तो मनचले ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर वैश्या बताया। पीड़िता की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर नेगी ने बताया कि प्रकरण को लेकर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। कहा कि उसकी मनमीत सरगवाण पुत्र विनोद कुमार निवासी राजपुर रोड से मित्रता थी। दोनों बीते छह साल से एक दूसरे को जानते हैं। वर्ष 2019 में उसकी नौकरी चली गई। उसने 15 जनवरी 2020 को पीड़िता को मिलने बुलाया। इसके बाद एकांत में लेकर गया। वहां शादी का दबाव बनाया। पीड़िता ने मना किया तो मारपीट की।
युवती ने इसकी रायपुर थाने में शिकायत दी। दोनों पक्षों को बुलाया तो युवक ने माफी मांगी और आगे ऐसा न करने को कहा। वह इस घटना के बाद कुछ दिन बाद तक ठीक रहा। लेकिन, फिर उसने पीड़िता के नाम की फेसबुक आईडी बनाई। उस पर पीड़ित की अश्लील फोटो अपलोड कर दी। पीड़िता ही नही, उसकी बहनों की फोटो फेसबुक पर डालकर उन्हें कॉलगर्ल बताया। फेसबुक एकाउंट से पीड़िता के रिश्तेदारों को भी अश्लील फोटो भेज दीं। इसके बाद शादी नहीं करने पर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। एसओ रायपुर नेगी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।