Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़shaadi se mna karne pr manchale ne yuvti aur uski behan ki photo social media pr share kr unhe bta diya call girl

शादी से मना करने पर मनचले ने सोशल मीडिया पर किया बदनाम, युवती व उसकी बहन को बता दिया कॉलगर्ल

युवती ने शादी से इनकार कर दिया तो मनचले ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर वैश्या बताया। पीड़िता की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sun, 25 April 2021 05:54 PM
share Share
Follow Us on

युवती ने शादी से इनकार कर दिया तो मनचले ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर वैश्या बताया। पीड़िता की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर नेगी ने बताया कि प्रकरण को लेकर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी। कहा कि उसकी मनमीत सरगवाण पुत्र विनोद कुमार निवासी राजपुर रोड से मित्रता थी। दोनों बीते छह साल से एक दूसरे को जानते हैं।  वर्ष 2019 में उसकी नौकरी चली गई। उसने 15 जनवरी 2020 को पीड़िता को मिलने बुलाया। इसके बाद एकांत में लेकर गया। वहां शादी का दबाव बनाया। पीड़िता ने मना किया तो मारपीट की।

युवती ने इसकी रायपुर थाने में शिकायत दी। दोनों पक्षों को बुलाया तो युवक ने माफी मांगी और आगे ऐसा न करने को कहा। वह इस घटना के बाद कुछ दिन बाद तक ठीक रहा।  लेकिन, फिर उसने पीड़िता के नाम की फेसबुक आईडी बनाई। उस पर पीड़ित की अश्लील फोटो अपलोड कर दी। पीड़िता ही नही, उसकी बहनों की फोटो फेसबुक पर डालकर उन्हें कॉलगर्ल बताया। फेसबुक एकाउंट से पीड़िता के रिश्तेदारों को भी अश्लील फोटो भेज दीं। इसके बाद शादी नहीं करने पर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। एसओ रायपुर नेगी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें