Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Sex racket running in massage spa center woman operator arrested

स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर चल रहा सेक्स रैकेट,महिला संचालक गिरफ्तार

पुलिस ने स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का खुलासा किया है। सेंटर से पांच महिलाओं के साथ कैमरा, डीवीआर, मेमोरी कार्ड सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। महिला संचालक को गिरफ्तार किया।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता।, Mon, 26 June 2023 01:53 PM
share Share

पुलिस ने स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का खुलासा किया है। सेंटर से पांच महिलाओं के साथ कैमरा, डीवीआर, मेमोरी कार्ड सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालिका काठगोदाम निवासी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हरियाणा निवासी पुरुष अब भी फरार है।   

पुलिस के मुताबिक शनिवार को सत्यापन की कार्रवाई के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को जानकारी मिली कि काठगोदाम रोड हाईिडल गेट के पास स्थित प्लान बी स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। पुष्टि होने पर सेल प्रभारी लता जोशी के नेतृत्व में टीम ने स्पा सेंटर में दबिश दी।

काउंटर में पूछताछ शुरू की तो कर्मचारी चकमा देकर फरार हो गया। रजिस्टर की जांच में 30 मई के बाद कोई इंट्री नहीं मिली। कमरे की तलाशी में आपत्तिजनक सामग्री के अलावा दरवाजे के ऊपर पीटी कैमरा व डीवीआर लगी मिली। दूसरे कमरे से पांच महिलाएं बरामद हुईं। इस दौरान सीओ नितिन लोहनी पहुंच गए।

पूछताछ में महिलाओं ने बताया स्पा सेंटर संचालिका अंजू गुप्ता काठगोदाम व सहयोगी अरुण गुलाटी  सेक्टर-22 फरीदाबाद हरियाणा उनसे जबरन जिस्मफरोशी का धंधा करवाते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। रविवार को टीम ने संचालिका अंजू गुप्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

जबकि दूसरे आरोपी अरुण गुलाटी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार कोठारी, एसआई लता खत्री, कांस्टेबल मोहन सिह, महेन्द्र सिंह, रुचि दत्ता, आनन्दी सती रहे। 

संचालक के बैंक खातों और संपत्ति की होगी जांच 
पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी अंजू गुप्ता ने जिस्मफरोशी के धंधे से काफी रुपये कमाए हैं। इसके लिए पुलिस उसके बैंक खातों की जांच करवाने की तैयारी में है। अंजू और उसके परिजनों के नाम दर्ज संपत्ति का भी लेखा-जोखा निकाला जा रहा है। 

दो थानों और पांच चौकियों की पुलिस लाचार  
शहर में मानव तस्करी व जिस्मफरोशी का धंधा तेजी से फैल रहा है। सबसे ज्यादा शिकायतें नैनीताल रोड स्थित होटलों व स्पा सेंटरों की मिल रही हैं। इस दायरे में दो थाने और पांच चौकियां होने के बाद भी पुलिस खामोश बैठी है। यह हालात तब हैं जब इस रूट पर काठगोदाम थाना, हल्द्वानी कोतवाली टीपीनगर, मेडिकल, मंगलपड़ाव, भोटियापड़ाव और काठगोदाम चौकियां हैं। 

आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं निशाना
स्पा सेंटर से बरामद महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्हें स्पा सेंटर में काम दिलाने के लिए लाया गया था, लेकिन उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया। 

पूछताछ के बाद ही छोड़ी जाएंगी महिलाएं 
बरामद महिलाएं दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद हरियाणा, बरेली रोड हल्द्वानी, बेरीनाग पिथौरागढ़, काठगोदाम की हैं। पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है। पुलिस जानने की कोशिश की जा रही है स्पा सेंटर के अलावा उन्हें कहां भेजा जाता था, जिससे अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। 

देह व्यापार के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुख्य आरोपी स्पा सेंटर संचालिका को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि हरियाणा निवासी सहयोगी की तलाश की जा रही है। बरामद हुई महिलाओं को पूछताछ के बाद वन स्टाप सेंटर भेजा जाएगा। 
हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी।  


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें