Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़sex racket busted spa center 13 girls arrested Haridwar Dehradun Tehri

स्पा सेंटर में होता था गंदा धंधा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, हरिद्वार, देहरादून-टिहरी समेत इन शहरों-राज्यों की 13 लड़कियां गिरफ्तार 

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने गुप्त जानकारी के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस टीम के साथ पटेलनगर क्षेत्र स्थित स्पा सेंटरों में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Mon, 5 June 2023 09:33 PM
share Share

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने गुप्त जानकारी के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस टीम के साथ पटेलनगर क्षेत्र स्थित स्पा सेंटरों में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। छापेमारी में  हरिद्वार, देहरादून-टिहरी समेत इन शहरों-राज्यों की 13 लड़कियां गिरफ्तार हुईं हैं। 

महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल के सम्पर्क में ह्यूमन राइट काउंसिल एनजीओ के माध्यम से पता चला कि पटेलनगर के स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार के चलने की संभावना है। जानकारी मिलते ही महिला आयोग अध्यक्ष ने छापेमारी के लिए टीम को सूचना दी और मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंची।

आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया कि बॉडी रिलेक्स स्पा, मैजिक टच स्पा और पीसफुल स्पा सेंटरों में छापेमारी की। उन्होंने कहा कि यहां से 13 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है। जो अलग-अलग शहरों की हैं। आयोग की टीम ने लड़कियों से पूछताछ भी की गई है। आयोग सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता, उप निरीक्षक संगीता नौटियाल, ह्यूमैन राइट काउंसिल संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र व उनकी टीम, पटेल नगर चौकी की पुलिस व पटेल नगर थाने की एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट मौजूद रही।

नहीं था कोई योग्यता प्रमाण पत्र
आयोग के मुताबिक स्पा सेंटर में काम कर रही 13 लड़कियों के पास किसी तरह का स्पा, फिजियोथैरेपी या अन्य कोई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र नहीं मिला है। एक स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। इन स्पा सेंटरों के दस्तावेज और अन्य सामान को जब्त किया गया है।

अलग-अलग इलाकों की हैं लड़कियां
स्पा सेंटर से बरामद लड़कियों में नेपाल, सिक्किम, सिलीगुड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार और देहरादून की एक-एक लड़कियों के साथ ही टिहरी की दो लड़कियां शामिल हैं। साथ ही दो स्पा सेंटर को एक ही शख्स संचालित कर रहा था, पुलिस उसकी तलाश कर रहा है।

निगरानी करें माता पिता
महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा है कि पहाड़ से जो भी बेटियां शहरों में पढ़ने आ रही हैं, उनके माता पिता ऐसे बच्चों की निगरानी करें। ये जरुर देखें कि कहीं उनके बच्चे जल्द पैसा कमाने के लिए किसी गलत राह पर तो नही आ रहे है या उनकी संगति किसी गलत दोस्तों से तो नहीं हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें