देहरादून रूट की 24 जोड़ी ट्रेनें 10 दिन के लिए रद, पढ़िए ट्रेनों के नाम
आखिरकार देहरादून रूट पर दोहरी लाइन के काम को हरी झंडी मिल गई। हरिद्वार से लक्सर तक डबल लाइन का काम रविवार से शुरू होगा। यह काम दस दिन चलेगा। काम के चलते रूट की 24 जोड़ी ट्रेनें रद रहेंगी, 11 जोड़ी...
आखिरकार देहरादून रूट पर दोहरी लाइन के काम को हरी झंडी मिल गई। हरिद्वार से लक्सर तक डबल लाइन का काम रविवार से शुरू होगा। यह काम दस दिन चलेगा। काम के चलते रूट की 24 जोड़ी ट्रेनें रद रहेंगी, 11 जोड़ी ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा। रेल मुख्यालय की गुरुवार को हरी झंडी के बाद मुरादाबाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों के पूरी तरह और आंशिक तौर पर रद का प्रस्ताव बनाया है। प्रस्ताव को रेल मुख्यालय को भेजा गया है। डीआरएम तरुण प्रकाश का कहना है कि 13 से 22 अक्तूबर तक लाइन दोहरीकरण का काम होगा। हरिद्वार से दून के बीच डबल लाइन का प्रस्ताव है। रेल मुख्यालय ने काम के लिए इसे दो चरण में बांटा है। पहले में हरिद्वार से लक्सर के बीच 27 किमी दोहरी रेल लाइन बिछाने और रिमाडलिंग के काम होंगे। 11 अक्तूबर से काम शुरू करने की तैयारी है। पर गुरुवार को रेलवे के सीपीएमटी (चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर) अतीक सिंह ने काम को अगले आदेश तक रोकने की चिट्ठी जारी हुई। पर इस बीच उत्तर रेलवे स्तर पर काम के लिए प्राथमिकता पर मंथन हुआ। डीआरएम तरूण प्रकाश ने बताया कि हरिद्वार-लक्सर रूट पर 13 से 22 अक्तूबर तक लाइन दोहरीकरण होगा। इसको ट्रेनों के कैंसिलेशन और शार्ट टर्मिनेशन का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। इनमें कुछ ट्रेनें 21 अक्तूबर तक रद रहेगी।
प्रस्तावित प्रमुख रद
ट्रेनें-अप-डाउन
लिंक, काठगोदाम-देहरादून, अमृतसर-हावड़ा, उदयपुर-हावड़ा, बीकानेर-हरिद्वार, रामनगर-हरिद्वार, अंबाला-ऋषिकेश, देहरादून-ब्रांद्रा टर्मिनल, उपासना, कुंभ, जनता, इंदौर-देहरादून, नई दिल्ली-देहरादून, ओखा एक्सप्रेस,हरिद्वार-जबलपुर, देहरादून-कोच्चुवली के अलावा देहरादून-सहारनपुर और ऋषिकेश-चंदौसी पैसेंजर।
बीच रास्ते से चलने
वाली ट्रेनें
दोहरीलाइन के चलते कई ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा। नजीबाबाद से राप्ती गंगा,मेरठ सिटी से अमदाबाद-हरिद्वार, अंबाला से श्रीगंगानगर-हरिद्वार, निजामुद्दीन से लोकमान्य तिलक, हरिद्वार से वलसाड,मदुरै से देहरादून, बांद्रा से हरिद्वार टर्मिनल ट्रेनें प्रमुख है। इन सभी ट्रेनों को चलने के दिनों के हिसाब से एक दिन और तीन दिन के लिए टर्मिनेट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।