Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Schedule fixed for army recruitment test youth will get training like this and here

सेना भर्ती परीक्षण के लिए शेड्यूल तय, युवाओं को ऐसे और यहां मिलेगी ट्रेनिंग

सेना में भर्ती होने के इच्छुक गढ़वाल मंडल के पूर्व सैनिकों के आश्रित युवाओं के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम तय हो गया है। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय 19 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू करने जा

Himanshu Kumar Lall देहरादून। विशेष संवाददाता, Mon, 12 Dec 2022 11:27 AM
share Share

सेना में भर्ती होने के इच्छुक गढ़वाल मंडल के पूर्व सैनिकों के आश्रित युवाओं के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम तय हो गया है। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय 19 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है। निदेशक-सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर (सेनि) अमृतलाल ने गढ़वाल के सभी जिला सैनिक कल्याण अधिकारियों से ब्लॉकवार इच्छुक युवाओं का चयन कर निदेशालय को लिस्ट मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

ब्रिगेडियर लाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण 56 दिन का होगा। 14 फरवरी को प्रशिक्षण शिविर संपन्न होगा। इसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारी युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए जरूरी योग्यता, शारारिक क्षमताओं, व्यवहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण देंगे। युवाओं को भर्ती की सभी प्रक्रियाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे देश को श्रेष्ठ सैनिक मिल सकें। यह प्रशिक्षण सेना की भर्ती के साथ ही पैरामिलिट्री और पुलिस भर्ती के लिए भी उपयेागी होगा।

प्रशिक्षण शिविर में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी युवाओं के प्रशिक्षण देंगे। चयनित युवाओं के रहने, खाने और यूनिफार्म की व्यवस्था निदेशालय स्तर से की जाएगी।
अमृतलाल ब्रिगेडियर (सेनि),निदेशक-सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें