Unlock: उत्तराखंड में शनिवार व रविवार को नहीं होगा लॉकडाउन, जानें बाजारों की साप्ताहिक बंदी
राज्य के चार मैदानी जिलों में शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। वहीं, रविवार को लॉकडाउन रखना या नहीं, इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में होने वाली आज की बैठक में फैसला लिया...
राज्य के चार मैदानी जिलों में शनिवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। वहीं, रविवार को लॉकडाउन रखना या नहीं, इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में होने वाली आज की बैठक में फैसला लिया जाएगा।
राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने चार मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और यूएसनगर में अनलॉक-दो में शनिवार व रविवार को लॉकडाउन का निर्णय लिया था। एक व दो अगस्त को त्योहार के मद्देनजर इसमें छूट दे दी गई थी।
अनलॉक-तीन में सरकार राज्य में रात्रि कफ्यू हटाने के साथ ही जिम व योग केंद्र भी खोल चुकी है लिहाजा फिलहाल इस शनिवार को लॉकडाउन न रखने का निर्णय लिया गया।
दरअसल, व्यापारिक संगठन भी लॉकडाउन का विरोध कर रहे थे। उनका तर्क है कि हफ्ते में दो दिन बंदी से कारोबार प्रभावित हो रहा, ऐसे में सरकार को शनिवार के लॉकडाउन को लेकर कदम पीछे खींचने पड़े।
हालांकि, सरकार की तरफ से इसके औपचारिक आदेश नहीं किए गए। माह का दूसरा शनिवार होने की वजह से सरकारी व अर्ध सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, लेकिन व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।
शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे मुख्यमंत्री ने इस मसले पर बैठक बुलाई है। मैदानी जिलों में लॉकडाउन जारी रखना या नहीं, इसी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
ओमप्रकाश मुख्य प्रकाश
बाकी शनिवार को किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी। इधर, व्यापारी संगठन लगातार दो दिन के लॉकडाउन का विरोध कर रहे थे। जिन्हें डीएम के नए आदेश के बाद बड़ी राहत मिली है। कोरोना संक्रमण के चलते हाल में जिले में शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखे जा रहे थे। इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। इसकी जगह बाजार को साप्ताहिक बंदी के हिसाब से तय किए गए दिन बंद कराया जाएगा।
डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तहसीलक्षेत्रवार बाजार बंदी का दिन पहले से तय किया गया। बाजार बंदी के केवल संबंधित क्षेत्र की दुकानें बंद रहेंगी। आवाजाही पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। वहीं बाजार बंदी के दिन भी आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी।
इस हिसाब से दून में बाजार बंदी का तय दिन रविवार है। डीएम ने बताया कि शहर में रविवार को बाजार बंदी को प्रभावी तरीके से लागू कराया जाएगा। अन्य तहसील क्षेत्रों में यह तय दिन से लागू होगी।
बाजार में सप्ताहिक बंदी का तय दिन
क्षेत्र दिन
दून शहर, पास के दोनों कैंट बोर्ड एरिया रविवार
ऋषिकेश गुरुवार
डोईवाला रविवार
मसूरी बुधवार
विकासनगर शनिवार
चकराता बुधवार
कालसी-सहिया शनिवार
त्यूणी रविवार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।