Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़saints protest against aamir khan film lal singh chaddha kali sena chief anand swarup

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर संतों का विरोध, काली सेना प्रमुख आनंद स्वरूप का ऐलान  

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर संतों ने विरोध जताया है। 11 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म पर संतों ने प्रतिक्रिया दी है। शांभवी पीठाधीश्वर व काली सेना प्रमुख आनंद स्वरूप ने फिल्म का विरोध किया।

Himanshu Kumar Lall हरिद्वार, संवाददाता, Tue, 9 Aug 2022 08:31 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसती जा रही है। 11 अगस्त को फिल्म के रिलीज होने से पहले ही धर्मनगरी में संत समाज ने फिल्म का जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ स्टेटस लगाए जा रहे हैं।

लोगों से अपील की जा रही है कि वे आगे आकर फिल्म का बायकॉट करें।  हरिद्वार में भी संतों ने आगे आकर फिल्म का का बायकॉट कर दिया है। शांभवी पीठाधीश्वर एवं काली सेना प्रमुख आनंद स्वरूप ने कहा कि जिस तरह आमिर खान ने हमारे देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है उससे उसका दंड मिलना चाहिए।

कहा कि आमिर खान की फिल्मों का विरोध करना होगा ताकि वह आगे कभी इस तरह के कृत्य करने से पहले कम से कम 10 बार सोचे।परमानंद ने भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म को ना देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग इस फिल्म को देख कर अपना समय और पैसा ना बर्बाद करें।

आनंद स्वरूप ने लोगों से अपील की है कि वे फिल्म देखने के बजाय इससे अच्छा है कि  सनातन धर्म से जुड़े किसी कार्य में प्रतिभाग करें। स्वामी चर्मआश्रित ने तो आमिर खान के ही अंदाज में लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जिस तरह से कहते हैं कि भगवान के मठ मंदिरों में दूध प्रसाद चढ़ाने से अच्छा गरीब असहाय लोगों की सहायता करें।

उसी तरह हम भारत देश की जनता से अपील करना चाहेंगे कि वह इस फिल्म को देखने से अच्छा किसी गरीब की मदद करें। कहा कि लाेग इस फिल्म को देखने न जाएं, बल्कि फिल्म को देखने पर लगने वाले रुपयों की जगह धर्मार्थ पर अपना पैसा खर्च करें। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें