घर में चुपके से चला रहे थे जमकर सेक्स रैकेट, छापेमारी में 3 महिलाएं समेत नौ गिरफ्तार
एएचटीयू की प्रभारी निरीक्षक जीतो कांबोज ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में अनैतिक देह व्यापार करने की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम ने रविवार रात ट्रांजिट कैंप स्थित आजाद नगर के एक घर में दबिश दी।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने रविवार देर रात ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के एक घर में छापामारी कर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में तीन महिलाओं समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। सोमवार को एएचटीयू की प्रभारी निरीक्षक जीतो कांबोज ने बताया कि ट्रांजिट कैंप में अनैतिक देह व्यापार करने की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम ने रविवार रात ट्रांजिट कैंप स्थित आजाद नगर के एक घर में दबिश दी।
इस दौरान घर के अंदर कमरों में कुछ महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। टीम ने तीन महिलाओं सहित अमृतसर पंजाब निवासी अर्शदीप सिंह, ट्रांजिट कैंप निवासी मोहनलाल, पठानकोट पंजाब निवासी हरीश कुमार, गुरदासपुर पंजाब निवासी नरेन्द्र, अर्जुनपुर हल्द्वानी निवासी राजेश कुमार यादव व हरीश गैरोला को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी लेने पर एक महिला के पास से 6500 रुपये और घर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। वहीं टीम ने पांच पीड़िताओं का रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। टीम में राकेश खेतवाल, ममता मेहरा, प्रियंका कोरंगा, प्रियंका आर्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।