आरटीओ में BS-6 वाहनों के रजिस्ट्रेशन में कर डाला गड़बड़झाला, जानिए क्या है मामला
आरटीओ दफ्तर में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़झाला सामने आया है। यहां बीएस-6 मानक के चार ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया, जिन पर रेट्रोफिटिंग के जरिये सीएनजी किट लगी थी। मामला खुलने पर आरटीओ के...
आरटीओ दफ्तर में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़झाला सामने आया है। यहां बीएस-6 मानक के चार ऐसे वाहनों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया, जिन पर रेट्रोफिटिंग के जरिये सीएनजी किट लगी थी। मामला खुलने पर आरटीओ के अफसरों ने चारों वाहनों के मालिक को नोटिस भेज दिया है। इनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की तैयारी है।
एआरटीओ से रिपोर्ट तलब की गई: दरअसल, बीएस-6 वाहनों पर सरकार ने अभी तक रेट्रोफिटिंग के माध्यम से सीएनजी किट लगाने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन देहरादून स्थित आरटीओ दफ्तर में ऐसे चार वाहनों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया। जब, इस पूरे मामले की शिकायत परिवहन विभाग के बड़े अफसरों तक पहुंच गई तो आरटीओ (प्रशासन) दिनेश पठोई ने आनन-फानन में वाहनों का रजिस्ट्रेशन का कामकाज देखने वाले एआरटीओ द्वारिका प्रसाद से रिपोर्ट तलब कर ली।
नोटिस भेजा: गड़बड़झाला सामने आने के बाद अब अफसर बचने के रास्ते तलाश रहे हैं। आरटीओ ने चारों वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजकर रजिस्ट्रेशन रद करने की तैयारी कर ली है। इसके साथ की किट फिट करने वाली कंपनी को भी नोटिस भेजा जाएगा।
रजिस्ट्रेशन करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं?
शिकायत मिलने के बाद आरटीओ ने वाहनों के मालिकों को नोटिस भेज तो दिया, लेकिन जिन भी अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन किया, उन पर कार्रवाई होगी या नहीं इस पर वे कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। आरटीओ दिनेश पठोई का इतना ही कहना है कि एआरटीओ
ने त्रुटिवश रजिस्ट्रेशन किया है। पर, तर्क किसी के गले नहीं उतर रहा है।
रेट्रोफिटिंग के माध्यम से जिन वाहनों पर सीएनजी किट लगी है, उनमें तीन बीएस-4 और बीएस-6 दोनों के मानकों को पूरा करती हैं। इन पर सीएनजी किट लग सकती है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है। एक वाहन बीएस-6 है, जिस पर किट नहीं लग सकती। हमने सभी वाहन मालिकों को नोटिस भेज दिया है। वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा।
दिनेश पठोई, आरटीओ (प्रशासन)
रेट्रोफिटिंग के माध्यम से जिन वाहनों पर किट लगी है, उसमें दो प्राइवेट कार हैं और दो कॉमर्शियल टैक्सी हैं। सभी वाहन बीएस-4 और बीएस-6 दोनों मानक फॉलो करते हैं। चारों वाहन अप्रैल 2020 से पहले पंजीकृत हुए हैं। जबकि, बीएस-4 वाहन अप्रैल 2020 के बाद पंजीकृत हुए हैं।
द्वारिका प्रसाद, एआरटीओ (प्रशासन), देहरादून
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।