देहरादून रेलवे स्टेशन के पास सड़कों का होगा चौड़ीकरण
देहरादून रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास परियोजना पर रेलवे और एमडीडीए ने कदम बढ़ाए हैं। उम्मीद है कि योजना पर जल्द ही कार्य शुरू होगा। मंगलवार को एमडीडीए कार्यालय में रेलवे बोर्ड और एमडीडीए...
देहरादून रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास परियोजना पर रेलवे और एमडीडीए ने कदम बढ़ाए हैं। उम्मीद है कि योजना पर जल्द ही कार्य शुरू होगा। मंगलवार को एमडीडीए कार्यालय में रेलवे बोर्ड और एमडीडीए अधिकारियों की उपस्थिति में चयनित फर्म जीपी माथुर की ओर से योजना पर विस्तार से प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस दौरान एमडीडीए उपाध्यक्ष डा. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि यातायात दबाव कम करने के लिए रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर त्यागी रोड का चौड़ीकरण किया जाए। वहीं, समय पर काम पूरा हो और शहर की सांस्कृतिक धरोहर का ध्यान रखते हुए निर्माण किया जाए। दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक सक्सेना, एमडीडीए सचिव पीसी दुम्का , मुख्य वित्त अधिकारी बोनाल, अधीक्षण अभियंता संजय राज आदि मौजूद रहे।
ये होगा काम
- आवागमन मार्ग के सुधार के लिए आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग मार्ग
- पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था, एक सिग्नेचर बिल्डिंग का निर्माण
- पैदल यात्री के लिए विशेष पैदल मार्ग, प्रवेशद्वार का पुन: निर्माण
- व्यावसायिक गतिविधियों हेतु व्यवस्थित रूप से व्यवस्था
- यातायात दबाव कम करने को रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर त्यागी मार्ग का भी विकास
- वेटिंग लाउन्ज का निर्माण, 9 स्मार्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर का निर्माण, टूरिस्टों को सूचना प्रदान किये जाने की सुविधा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।