सचिन तेन्दुलकर और युवराज सिंह की जोड़ी फिर करेगी कमाल, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों में देहरादून में जमकर लगाएंगे छक्के-चौके
देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के रोमांच का आखिरी काउंटडाउन शुरू हो गया है। सचिन तेन्दुलकर की कप्तानी में युवराज सिंह, आदि दिग्गज खिलाड़ी छक्के-चौक्के लगाएंगे।
देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के रोमांच का आखिरी काउंटडाउन शुरू हो गया है। सचिन तेन्दुलकर की कप्तानी में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान आदि दिग्गज खिलाड़ी छक्के-चौके लगाते हुए नजर आएंगे। एक टी-20 मुकाबले में दर्शकों को क्या चाहिए। जमकर छक्के-चौके लगें और रनों की बारिश हो।
देहरादून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में दर्शकों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया है। बैटिंग के लिहाज से पिच को सपाट रखा गया है और ब्राउंड्री भी छोटी की गई है। क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंड की बाउंड्री यूं तो 70 मीटर से अधिक की है, लेकिन इस सीरीज के लिए बाउंड्री को करीब 65 मीटर तक रखा गया है। इसके अलावा सीरीज के लिए तैयार पांचों विकेट (पिच) को ऐसा बनाया गया है, जिसमें जमकर छक्के और चौक्के लगे।
सपाट विकेट पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलना मुश्किल है। इस सीरीज के अब तक हुए मैचों में भी दर्शकों को हाईस्कोर देखने को मिले हैं। सभी टीमों के खिलाड़ी जबरदस्त फार्म में दिखाई दे रहे हैं। 21 सितंबर (बुधवार) को सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।
22 सितंबर को इंडिया लीजेंड और इंग्लैंड लीजेंड, 23 को ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका लीजेंड, 24 को श्रीलंका व न्यूजीलैंड लीजेंड और 25 को दो मैच ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज व भारत-बांग्लादेश लीजेंड के बीच खेले जाएंगे। आयोजक कंपनी मैजेस्टिक लीजेंड्स स्पोर्ट्स के अधिकारी जयदीप ने मैच रोमांचक हो और रनों से भरा रहे। इसी मद्देनजर तैयारियां की गई हैं।
जाजई ने इसी मैदान पर खेली 162 रनों की पारी
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई की टी-20 में नाबाद 162 रन की धमाकेदार पारी दून के इसी मैदान पर खेली गई थी। आयरलैंड के खिलाफ तब उन्होंने 62 गेंदों पर 11 चौके और रिकार्ड 16 छक्के लगाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने इसी मैदान यह रिकार्ड बनाया।
खिलाड़ियों को चाहिए प्रैक्टिस बॉलर
सीरीज में शामिल टीमों के खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस कराने के लिए प्रैक्टिस गेंदबाजों व बॉल ब्वाय की जरुरत है। आयोजक कंपनी मैजेस्टिक लीजेंड्स स्पोर्ट्स के अधिकारी जयदीप व रियल होस्ट कंपनी के संजय सिंह टीमों की डिमांड के हिसाब से प्रैक्टिस गेंदबाजों की व्यवस्था करवा रहे हैं। इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड व अन्य निजी क्रिकेट अकादमियों से सम्पर्क किया जा रहा है।
ओपन काउंटर पर भी टिकट बुकिंग
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए टिकटों की बुकिंग तेजी से प्राइवेट एप के जरिए हो रही है। इंडिया लीजेड्स के दोनों दिन के मैचों के टिकटों की भारी डिमांड है। लोग भारत के पूर्व सितारा क्रिकेटरों को देखने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार हैं। हालांकि ये टिकटें पांच सौ से लेकर दो हजार रुपये तक है। भारत के मैचों की टिकट न मिल पाने पर क्रिकेट फैन दूसरे मैचों की टिकट ले रहे हैं। टिकट के लिए स्टेडियम के बाहर ही ओपन टिकट काउंटर शुरू कर दिया गया है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए देहरादून पहुंचे ब्रेटली, ब्रायन लारा, शेन वाटसन
इंदौर से चाटर्ड फ्लाइट में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी लीजेंड्स टीम के खिलाड़ी सोमवार को जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरे। यहां से सड़क मार्ग से देहरादून स्थित अपने-अपने होटलों में चले गए। जबकि भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाड़ियों के मंगलवार तक दून पहुंचने की उम्मीद है।
दोपहर में चाटर्ड फ्लाइट से चार टीमों के खिलाड़ी इंदौर से देहरादून पहुंचे। जॉलीग्रांट में सभी टीम सदस्यों का पारम्परिक रूप से स्वागत किया गया। वहां मौजूद खेल प्रेमियों ने कई खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाए। इसके बाद चारों टीमों के खिलाड़ी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में अलग-अलग बसों में अपने-अपने होटलों के लिए रवाना हो गए। ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम आईएसबीटी स्थित सरोवर क्लासिक होटल में और वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका की टीमों को ओल्ड मसूरी रोड स्थित हयात रीजेंसी में ठहराया गया है।
इस सीरीज के लिए दून में चार-पांच होटलों से अधिक होटलों के करीब तीन 300 बुक कराए गए हैं। दून पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ियों ने होटल में ही समय बिताया। जबकि सीरीज के आधिकारिक सदस्य सीरीज के दून में होने वाली छह मैचों की तैयारियों का जायजा लेने रायपुर क्रिकेट स्टेडियम निकल गए। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत भारत लीजेंड्स, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ियों के कल दून पहुंचने की उम्मीद है।
टीमों के खिलाड़ियों समेत सीरीज के आयोजक अधिकारी, मैच रेफरी, अम्पायर, कॉमट्रेटर की टीम के भी कुछ सदस्य दून पहुंच चुके हैं। रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज को ब्रॉडकास्ट करने वाली टीम भी अपने प्रसारण के उपकरणों समेत पहुंच चुकी है। दिनभर उपकरणों को उनकी सही जगह लगाने का काम चलता रहा। ब्राडकॉस्ट टीम में करीब 90 सदस्य हैं।
ये खिलाड़ी पहुंचे
ब्रेट ली, शेन वाटसन, ब्रायन लारा, ब्रेड हॉग, ब्रेड हाडिन, जोंटी रोड्स, लांच क्लूजनर, मोर्नी वॉन व्रिक, जोहान बोथा, वी.फिलेंडर, कालम फारग्युर्सन, देवेन्द्र विशु, जेरोम टेलर, क्रिक एडवर्ड, डेरोन पॉवेल, केमरुन व्हाइट, जोसोन क्रेजा, जोन हेस्टिंग्स, सुलेमान बीन, डेनिक नानीज, मोहम्मद शरीफ, आलोक कपाली, अब्दुर रज्जाक आदि।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए भारत की टीम
सचिन तेन्दुलकर-कप्तान, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, अभिमन्यू मिथुन, राजेश पोवार, राहुल शर्मा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।