ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच रेललाइन 2024 तक पूरा होने की उम्मीद- 2020 से ट्रैक बिछाने का काम होगा शुरू
हरिद्वार में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछाने का काम वर्ष 2020 से शुरू होगा और 2024 तक इसे पूरा भी कर लिया जाएगा। इसके अलावा...
हरिद्वार में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछाने का काम वर्ष 2020 से शुरू होगा और 2024 तक इसे पूरा भी कर लिया जाएगा। इसके अलावा हरिद्वार में रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम इसी साल मार्च तक पूरा किया जाएगा। गुरुवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन में यात्री निवास और प्रतीक्षालय के लोकार्पण के दौरान रेल राज्यमंत्री ने ये बातें कहीं। वे बोले, साढ़े चार साल में भारतीय रेलवे में काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि देश के रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ी समेत कई सुविधाएं मुहैया कराई गईं। उन्होंने कहा कि रेलवे कम निवेश का शिकार था। अब रेल में निवेश को काफी बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में रेलवे के विकास के लिए एक लाख 30 हजार करोड़ रुपये और वर्ष 2018 में रेलवे के लिए एक लाख 48 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ।
हरिद्वार में यात्री निवास-प्रतीक्षालय का लोकार्पण
इससे पहले केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय की निधि से तैयार यात्री निवास और प्रतीक्षालय, महिला एवं पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, जीआरपी और आरपीएफ थाना, पे एंड यूज डीलक्स शौचालय, लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियां, सीसीटीवी कैमरे और कोच गाइडेंस प्रणाली का लोकार्पण किया।
रेललाइन का काम चार साल में पूरा किया जाएगा
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेललाइन बिछाने का काम चार साल में पूरा किया जाना है, जिससे देशभर से उत्तराखंड के चारधाम और बाकी तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिल सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।