Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़rishikesh-badrinath highway opened after eight days

उत्तराखंड : आठ दिन बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, तोताघाटी में सड़क टूटने से बंद हुआ था हाईवे 

ऑल वेदर सड़क निर्माण के दौरान बीती 18 जुलाई को तोताघाटी के पास हाईवे का एक हिस्सा  ध्वस्त हो गया था। आठ दिन बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को यातायात के लिए खुल गया। एनएच व निर्माण एजेन्सी ने...

Dinesh Rathour हमारे संवाददाता , देवप्रयाग। Sat, 25 July 2020 07:15 AM
share Share

ऑल वेदर सड़क निर्माण के दौरान बीती 18 जुलाई को तोताघाटी के पास हाईवे का एक हिस्सा  ध्वस्त हो गया था। आठ दिन बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को यातायात के लिए खुल गया। एनएच व निर्माण एजेन्सी ने तोताघाटी में आए चट्टानी मलबे को हटाने के साथ चट्टानों को काटकर सड़क बनाई। ऑल वेदर सड़क टीम लीडर जेके तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को तोताघाटी में छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क खोल दी गई है।

बताया तोताघाटी के पास ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे का  लगभग 60 मीटर हिस्सा पूरी तरह टूट चुका था। पोकलैंड, जेसीबी तथा अन्य मशीनों की सहायता से चट्टानों पर ड्रिलिंग कर सड़क का निर्माण किया गया। फिलहाल राजमार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। एनएच एई बीएन द्विवेदी का कहना है कि अभी वाहनों को सावधानी संचालित करने की आवश्यकता है। चट्टानों में आई दरारों के कारण उनके टूटने का खतरा बना हुआ है। सड़क खुलने के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही भी शुरुआत हो गई है, लेकिन क्षेत्र में हो रही बारिश से तोताघाटी में फिर से मलबा आने की भी संभावना बनी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें