ऋषिकेश - बदरीनाथ हाईवे साढ़े 5 घंटे बाधित रहा तो बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे भी रहा बंद
विगत दो दिनों से लगातार हो रही बारिश बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर शुक्रवार को यातायात प्रभावित रहा। यमुनोत्री हाईवे समेत कई अन्य संपर्क मार्ग भी भूस्खलन के चलते घंटों तक अवरुद्ध रहे। जिस कारण...
विगत दो दिनों से लगातार हो रही बारिश बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर शुक्रवार को यातायात प्रभावित रहा। यमुनोत्री हाईवे समेत कई अन्य संपर्क मार्ग भी भूस्खलन के चलते घंटों तक अवरुद्ध रहे। जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिले में बुधवार देर शाम से ही लगातार बारिश बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम, मुखबा, हर्षिल, धराली, सुक्की, जानकीचट्टी, खरसाली आदि ऊंचाई वाले इलाके बर्फ की मोटी चादर से ढक गए हैं।
वहीं जिला मुख्यालय सहित अन्य नगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। सबसे अधिक दिक्कत मातली, बड़ेथी चुंगी आदि ऑल वेदर रोड निर्माण साइट से गुजरने वाले वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है। जहां गढ्ढों व दलदल के कारण हादसे का डर बना हुआ है। उधर, सुक्की टॉप से आगे जमा बर्फ तथा धरासू में हुए भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे पर शुक्रवार को यातायात प्रभावित रहा। हालांकि धरासू क्षेत्र से मलबा हटाकर बीआरओ कर्मचारियों ने हाईवे को सुबह 9 बजे तक सुचारू कर दिया था। लेकिन सुक्की टॉप से लेकर धराली तक सड़क पर जमा बर्फ के कारण अभी भी जोखिम भरी आवाजाही हो रही है। जबकि धराली से गंगोत्री तक हाईवे बंद पड़ा है।
वहीं डामटा तथा कुथनौर क्षेत्र में भूस्खलन होने के कारण यमुनोत्री हाईवे पर भी घंटों तक यातायात ठप रहा। जिसे दोपहर डेढ़ बजे तक मलबा हटाने के बाद बहाल कर दिया गया। इसके अतरिक्त आराकोट-चींवा, चींवा-मोंडा तथा टिकोची-सरतोली मोटर मार्ग भी जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण बाधित रहे। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि संबंधित विभागों द्वारा लगातार मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। देर शाम तक सभी मार्गों में यातायात बहाल कर दिया जाएगा।
शुक्रवार को धरासू बैंड के पास गंगोत्री हाईवे पर मलबा को साफ करती जेसीबी।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे साढ़े पांच घंटे रहा बाधित
देवप्रयाग/ नई टिहरी। बारिश के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी से लगातार मलबा आने से हाईवे करीब साढ़े पांच घंटे बाधित रहा। जिसके चलते हाईवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग व्यासी, तोताघाटी और तीनधारा के आस-पास बाधित होता रहा। पहाड़ी से हाईवे पर अचानक आ रहे मलबे से वाहन चालकों को जोखिम उठाकर आवाजाही करनी पड़ी।
हालांकि एनएच की ओर से हाईवे पर मलबा हटाने के लिए जीसीबी मशीनों को तैनात किया जो लगातार सड़क खोलने का काम करती रही। लगातार पहाड़ी से आ रहे मलबे और बोल्डरों के कारण जेसीबी चालकों को मलबा हटाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे पर आए मलबे के कारण लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ी। देवप्रयाग थाना प्रभारी एमएस रावत ने बताया की हाईवे खोलने के लिए एनएच की ओर जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। जेसीबी मशीनों द्वारा लगातार मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। कहा पुलिस टीम की ओर से वाहन चालकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।
दूसरी ओर चंबा-धरासू हाईवे पर ऑलवेदर निर्माण का मलबा सांकरी डपिंग जोन में डाले जाने के कारण बारिश से डपिंग जोन का मलबा कमांद-भडियाना मोटर मार्ग पर पहुंच गया। जिससे कमांद-भडियाना मोटर पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है। जिसके कारण छोटे वाहन दलदल में फंसने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने शासन-प्रशासन हाईवे पर निर्माण कार्य में लगी कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।