Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़residents panicked after tuskers reache at har ki padi in haridwar during lockdown due to corona pandemic in uttarakhand

लॉकडाउन: हरकी पैड़ी पर पहली बार आया जंगली हाथी, पुरोहित घायल VIDEO

  गुरुवार कि तड़के सुबह तीन हाथियों ने हरिद्वार में आतंक मचा दिया। एक हाथी विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर ही पहुंच गया। पहली बार हाथी हर की पैड़ी पर आया। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार। सागर जोशी, Thu, 2 April 2020 10:28 AM
share Share

 

गुरुवार कि तड़के सुबह तीन हाथियों ने हरिद्वार में आतंक मचा दिया। एक हाथी विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर ही पहुंच गया। पहली बार हाथी हर की पैड़ी पर आया। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। हर की पैड़ी पर आया हाथी अपर रोड, पालिका बाजार, मालवीय घाट, सुभाष घाट समेत कई अन्य घाटों पर रात भर घूमता रहा।

जबकि, उधर एक हाथी ने हनुमान घाट के पास अपना आतंक मचाया और एक पुरोहित को घायल कर दिया हालांकि पुरोहित के घायल होने की बात से वन प्रभाग इंकार कर रहा है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक पुरोहित हाथी के हमले से घायल हुआ है। पुरोहित को हल्की-फुल्की चोटें लगी है।

उधर एक अन्य हाथी ने शहर में घुस कर आतंक मचा दिया। भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक, ज्वालापुर स्टेशन, के आसपास हाथी आ गया । वन प्रभाग और राजाजी पार्क की टीम रात भर हाथियों को खदेड़ने में लगी रही सुबह करीब 5:00 बजे के बाद हाथी जंगल की ओर गए। डीएफओ अकाश वर्मा ने बताया कि हाथी को कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की ओर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें