नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस करेगी
चौबट्टाखाल राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस करेगी। इस संबंध में डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने आदेश जारी कर दिए हैं। बीते शुक्रवार को तहसील पौड़ी के एक गांव की...
चौबट्टाखाल राजस्व क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले की जांच अब रेगुलर पुलिस करेगी। इस संबंध में डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने आदेश जारी कर दिए हैं। बीते शुक्रवार को तहसील पौड़ी के एक गांव की नाबालिग किशोरी ने कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया था।
जिस पर परिजन आनन-फानन में नाबालिग को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए थे। जहां नाबालिग की स्थिति सुधरने पर उसने परिजनों को दुष्कर्म की बात बताई थी। नाबालिग चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहती है।
नाबालिग ने परिजनों को बताया था कि बीती दो सितंबर को ननिहाल गांव के रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग घटना के बारे में किसी को नहीं बता पाई।
3 सितंबर को पीड़ित नाबालिग वापस अपने गांव आई। लेकिन घटना के बारे में जानकारी देने का साहस नहीं जुटा पाई। चार सितंबर को पीड़ित नाबालिग ने घर में कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।
नाबालिग के पिता की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने ननिहाल के ही एक युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। इसी दौरान जांच रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग भी की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।