Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़regional transport office rto office dehradun to give online hill license char dham yatra uttarakhand gangtori yamunotri kedarnath badrinath

Hill License के लिए अब चालकों को नहीं पड़ेगा भटकना, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन, जानें प्रक्रिया 

पर्यटकों को उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की सैर और चारधाम यात्रा करवाने वाले कमर्शियल वाहनों के ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर है। अब उनको अपना डीएल हिल इंडोर्स कराने के लिए आरटीओ और एआरटीओ दफ्तरों के...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून। रविन्द्र थलवाल  , Thu, 10 Dec 2020 02:19 PM
share Share

पर्यटकों को उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की सैर और चारधाम यात्रा करवाने वाले कमर्शियल वाहनों के ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर है। अब उनको अपना डीएल हिल इंडोर्स कराने के लिए आरटीओ और एआरटीओ दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

इसके लिए परिवहन विभाग ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है। ड्राइवर घर बैठे ऑनलाइन टेस्ट देकर डीएल को हिल इंडोर्स करवा सकते हैं। उत्तराखंड में चारधाम समेत बड़ी संख्या में पर्यटक स्थल हैं। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक और यात्री यहां आते हैं।

अधिकांश यात्री कॉमर्शियल वाहनों से आते हैं। इन वाहनों के ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस हिल इंडोर्स (पर्वतीय रूट का पृष्ठांकन) करना जरूरी है। अभी तक ड्राइवर ऋषिकेश, हरिद्वार के एआरटीओ या देहरादून के आरटीओ दफ्तर में आकर हिल इंडोस लेते हैं।

हर साल चार से पांच हजार ड्राइवर पहाड़ी पर जाने के लिए हिल इंडोस लेते हैं। ड्राइवरों को हिल इंडोस लेने के लिए यहां लंबा इंतजार करना पड़ता था। इससे उनके साथ आए यात्री और पर्यटक भी परेशान होते थे, लेकिन अब परिवहन विभाग इसके लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रहा है।

ऐसे मिलेगा हिल इंडोर्स 
डीएल हिल इंडोर्स करवाने के लिए परिवहन विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसमें 10 मिनट का वीडियो है। इसके आधार पर ड्राइवर से सवाल पूछे जाएंगे। सही जबाव देने पर ड्राइवरों को ऑनलाइन ही हिल इंडोर्स मिल जाएगा।

ये होती है कार्रवाई 
यदि ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस हिल इंडोर्स नहीं है तो इसमें एमवी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। इसमें 2500 रुपये का चालान होता है। इसके साथ ही यदि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता है तो क्लेम भी नहीं मिलता है। 


डीएल को हिल इंडोर्स करवाने के लिए बाहर के ड्राइवरों को अब दफ्तर आने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए साफ्टवेयर तैयार हो गया है। चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। इसका ट्रायल हो चुका है।  
संदीप सैनी, आरटीओ (प्रवर्तन), देहरादून 
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें