Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़recruitment office lansdowne sena bharti examination cancel due to paper leak army recruitment written exam would be held on march 28

सेना भर्ती: पेपर लीक होने की वजह से बदली तारीख,अब इस दिन होगा एग्जाम 

पेपर लीक होने के कारण पिछले दिनों रद्द हुई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा अब 28 मार्च को लैंसडौन में संपन्न होगी। लिखित परीक्षा भवानी दत्त जोशी ग्राउंड और बीआरओ ग्राउंड में होगी। 28 फरवरी को लैंसडौन में...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, लैंसडौन , Sun, 7 March 2021 12:25 PM
share Share

पेपर लीक होने के कारण पिछले दिनों रद्द हुई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा अब 28 मार्च को लैंसडौन में संपन्न होगी। लिखित परीक्षा भवानी दत्त जोशी ग्राउंड और बीआरओ ग्राउंड में होगी। 28 फरवरी को लैंसडौन में सेना भर्ती की लिखित परीक्षा अंतिम पलों में रद कर दी गई थी। इस कारण परीक्षा देने के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में छात्रों को निराश होकर लौटना पड़ा। कई छात्रों ने एकाएक परीक्षा रद होने पर नाराजगी भी जताई थी।  सेना भर्ती कार्यालय द्वारा सेना की जीडी पद के लिए लिखित परीक्षा को रद्द किए जाने का कारण तकनीकी बताया गया था। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत बाजपाई ने बताया की रद्द की गई लिखित परीक्षा 28 मार्च को लैंसडौन के भवानी दत्त जोशी ग्राउंड और बीआरओ ग्राउंड में आयोजित की गई है। जिसके लिए 22 मार्च से 24 मार्च तक एडमिट कार्ड वितरित किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीदवारों से 27 मार्च की रात्रि 12 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करने को कहा है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें