उत्तराखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 2078 नए मामले, कुल संख्या 40000 के पार, अब तक 478 की मौत
राज्य में शनिवार को पहली बार एक ही दिन में कोरोना के दो हजार से अधिक मरीज मिले। एक ही दिन में रिकार्ड 2078 नए मरीज मिलने से विभाग में हडकंप मच गया। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 40 हजार...
राज्य में शनिवार को पहली बार एक ही दिन में कोरोना के दो हजार से अधिक मरीज मिले। एक ही दिन में रिकार्ड 2078 नए मरीज मिलने से विभाग में हडकंप मच गया। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 40 हजार को पार गया है। शनिवार को 14 मरीजों की मौत भी हुई। जबकि 878 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 149, यूएस नगर में 397 जबकि उत्तरकाशी में 67 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 10, एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरने वाले कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 478 हो गई है। राज्य में अभी तक 26973 मरीज मरीज संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि 12465 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
संक्रमण दर 7 प्रतिशत से अधिक हुई
राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। शनिवार को संक्रमण की दर सात प्रतिशत को पार करते हुए 7.01 प्रतिशत हो गई है। राज्य में कुल 8778 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि लैब से 16 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई है। 12 हजार के करीब सैंपल अभी जांच के लिए बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 20 दिन, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 67 प्रतिशत रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 492 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
देहरादून में मरीज 10 हजार के पार
देहरादून जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शुरू से लेकर अभी तक सबसे तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को देहरादून में 668 नए मरीजों के साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 10277 हो गया है। इसमें से 5733 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 4272 मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। हरिद्वार में कुल मरीजों की संख्या 8087 हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।