Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़rash driving rto drivers class challan drunken driving rash driving traffic rules violation

Alert:खतरनाक ड्राइविंग करना अब न होगा आसान,जानें रैश ड्राइवरों के लिए क्या बना प्लान

खुद के साथ ही दूसरों की जान खतरे में डालने वाले ड्राइवरों को अब यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। इसके लिए ड्राइवरों की आरटीओ दफ्तर में एक घंटे की क्लास चलेगी। इसके बाद उनके चालान का निस्तारण...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sat, 18 Sep 2021 11:36 AM
share Share

खुद के साथ ही दूसरों की जान खतरे में डालने वाले ड्राइवरों को अब यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। इसके लिए ड्राइवरों की आरटीओ दफ्तर में एक घंटे की क्लास चलेगी। इसके बाद उनके चालान का निस्तारण किया जाएगा। चौपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट न पहनना, दुपहिया चलाते वक्त हेलमेट न पहनना, ओवर स्पीड से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना,  रेड लाइट पर जंप करना और मालगाड़ी में सवारियां ढोना खतरनाक ड्राइविंग की श्रेणी में आता है। एमवी ऐक्ट में ऐसे ड्राइवरों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है।

इसके साथ ही तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जाता है। लेकिन अब ऐसे ड्राइवरों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि वह दूसरी बार नियम न तोड़ें। इसके लिए आरटीओ दफ्तर में काउंसलिंग देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट वाले कक्ष की बगल के कक्ष को खाली करवाया जा रहा है। इसमें अलगे सप्ताह से एक घंटे की काउंसलिंग शुरू करने की तैयारी है।  

सुप्रीम कोर्ट के हैं निर्देश 
सुप्रीम कोर्ट ने सड़क सुरक्षा तहत के यातायात नियम तोड़ने वालों को उसके नुकसान समझाने के लिए काउंसिलिंग देने पर जोर दिया। इसके बाद इसी साल जनवरी महीने में परिवहन आयुक्त ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को काउंसिलिंग शुरू के निर्देश दिए थे, लेकिन कोरोना संकट के कारण काउंसलिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई थी। 

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की एक घंटे की काउंसलिंग करने की तैयारी की जा रही है। काउंसलिंग अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके बाद ही उनके चालान का निस्तारण किया जाएगा। 
संदीप सैनी, आरटीओ (प्रशासन), देहरादून

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें