जिम कॉर्बेट पार्क में पहली बार दिखी दुर्लभ तितली ‘ऐबरेंट बुश ब्लू’
जिम कॉर्बेट पार्क में दुर्लभ प्रजाति की तितली ऐबरेंट बुश ब्लू पहली बार दिखी है। तितली विशेषज्ञों की मानें तो यह तितली पहाड़ी व ऊंचे क्षेत्रों में अक्सर दिखती थी। जैव विविधता बेहतर होने के बाद भी...
जिम कॉर्बेट पार्क में दुर्लभ प्रजाति की तितली ऐबरेंट बुश ब्लू पहली बार दिखी है। तितली विशेषज्ञों की मानें तो यह तितली पहाड़ी व ऊंचे क्षेत्रों में अक्सर दिखती थी। जैव विविधता बेहतर होने के बाद भी कॉर्बेट में ऐबरेंट बुश ब्लू के दीदार नहीं हो रहे थे। पहली बार तितली दिखने से पार्क प्रशासन व तितली विशेषज्ञ बेहद उत्साहित हैं। 1288 वर्ग किलोमीटर में फैले कॉर्बेट के जंगल में कई प्रजाति के वन्यजीव दिखने को मिलते हैं।
रामगंगा नदी तट पर दिखने वाले जलीय जंतु भी पर्यटकों को खासा प्रभावित करते हैं। जैव विधिवता की वजह से उड़ते कीट भी सैलानियों का आकर्षण का केंद्र रहते हैं। कॉर्बेट में तितलियों पर शोध कर रहे विशेषज्ञ संजय छिम्वाल ने बताया कि पार्क में तितली की 150 प्रजातियां पाई जाती हैं। कॉर्बेट पार्क के गुलरघड़ी स्रोत ढिकुली शिव मंदिर के पास पहली बार ऐबरेंट बुश ब्लू तितली दिखाई दी है। अक्सर तितलियां 20 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ती हैं। दुर्लभ तितली दिखने की जानकारी पार्क प्रशासन को दे दी गई है।
कॉर्बेट में बन रहा तितली पार्क
पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि ढेला रेंज में तितली पार्क बनाया जा रहा है। पार्क में फल, फूल आदि प्रजाति के पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इमीग्रेंट, मारमून, ब्लैक पेंसिल, कॉमन टाइगर, ग्रास ज्वेल, पीब्लू, कॉमन सेलर, कॉफमैन जैम, बैरोनट आदि तितलियां दिखती हैं।
उत्तराखंड में दो बार दिखी है बुश ब्लू
विशेषज्ञों की मानें तो ऐबरेंट बुश ब्लू तितली उत्तराखंड में दो बार दिखी है। कुछ वर्षों में दो बार यह तितली हिमालयी इलाकों में दिखी है। कॉर्बेट में यह पहली बार देखी गई है। तितली को ऐबरेंट बुश ब्लू, ऐबरेंट ओक ब्लू के नाम से जाना जाता है। यह बहुत खूबसूरत तितली होती है।
कॉर्बेट में तितलियों की कई प्रजातियां हैं। बेहतर जंगल होने से यहां तितली की प्रजातियों की संख्या बढ़ रही है। ऐबरेंट बुश ब्लू तितली बहुत सुंदर दिखती है। इसके संरक्षण को योजना बनाई जाएगी।
राहुल, निदेशक, कॉर्बेट नेशनल पार्क
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।