Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़rape victim minor girl allegedly attempted suicide by consuming poisonous substance in pauri

शर्मनाक:दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने कीटनाशक खाकर किया आत्महत्या का प्रयास

दुष्कर्म पीड़िता एक नाबालिग ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। पीड़ित नाबालिग के पिता की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने आरोपी  युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, पौड़ी , Sat, 5 Sep 2020 06:50 PM
share Share
Follow Us on

दुष्कर्म पीड़िता एक नाबालिग ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। पीड़ित नाबालिग के पिता की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने आरोपी  युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए रेगुलर पुलिस ने डीएम को पत्र भेजा है।

शुक्रवार को तहसील पौड़ी के एक गांव की नाबालिग किशोरी ने कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन आनन-फानन में नाबालिग को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए। जहां नाबालिग की स्थिति सुधरने पर उसने परिजों को दुष्कर्म की बात बताई।

नाबालिग चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहती है। नाबालिग ने परिजनों को बताया कि बीती दो सितंबर को ननिहाल गांव के रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग घटना के बारे में किसी को नहीं बता पाई।

3 सितंबर को पीड़ित नाबालिग वापस अपने गांव आई। लेकिन घटना के बारे में जानकारी देने का साहस नहीं जुटा पाई। चार सितंबर को पीड़ित नाबालिग ने घर में कीटनाशक पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

नायब तहसीलदार चौबट्टाखाल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो के तहत दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया कि मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें