Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़random corona tests covid 19 test done health department at isbt dehradun uttarakhand uttar pradesh border asharodi check post

प्रदेश में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए ISBT में यात्रियों की रेंडम जांच

प्रदेश में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आईएसबीटी में यात्रियों की रेंडम जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध कोविड-19 मरीजों पर विभाग की टीम द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है।...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sat, 21 Nov 2020 09:35 PM
share Share

प्रदेश में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आईएसबीटी में यात्रियों की रेंडम जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध कोविड-19 मरीजों पर विभाग की टीम द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है। यात्रियों का पूरी डिटेल भी नोट की जा रही है।  

स्वास्थ्य विभाग ने बसों में सफर करने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी है। आईएसबीटी पहुंची टीम ने यात्रियों की रेंडम जांच की। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसे कोरोना की दूसरी लहर बताया जा रहा है। सर्दियों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। 

ऐसे समय में बसों से देहरादून से बाहर जाने वाले यात्रियों और बाहर से देहरादून आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच नहीं हो रही थी।  शनिवार सुबह विभाग की टीम आईएसबीटी पहुंची।

यहां यात्रियों की रेंडम जांच की गई। सैंपलिंग प्रभारी डॉ. एमएस रावत ने बताया कि कुल 50 यात्री और कर्मचारियों की जांच की गई है। इसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

दिल्ली समेत बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों की चेक पोस्ट पर फिर से कोरोना जांच शुरू हो गई है। हालांकि सभी लोगों के बजाय रैंडम सैंपल लेकर जांच की जा रही है। कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में शनिवार को कोरोना के 585 नए मरीज मिले और आठ संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 70790 जबकि मृतकों का आंकड़ा 1146 हो गया है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में छह, चमोली में 57, चम्पावत में पांच, देहरादून में 210, हरिद्वार में 43, नैनीताल में 71, पौड़ी में 38, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 28, टिहरी में 31, यूएस नगर में 30 उत्तरकाशी जिले के आठ मरीजों में कोरोना वायरस की

पुष्टि हुई है।

चिंता : दून में दूसरे दिन लगातार दो सौ से ऊपर केस 
देहरादून। दून में लगातार दूसरे दिन फिर दो सौ मरीज सामने आए हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में शनिवार को 210 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में कुल आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है।

19920 कुल मरीज अब तक देहरादून में हो गये हैं। हालांकि 18 हजार से ज्यादा इनमें से ठीक हो गये हैं। वहीं प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की संख्या भी बढ़ाई गई है। 

शनिवार को जिले में 2470 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिये गये हैं। उधर, देहरादून जिले में 167 लोग शनिवार को ठीक हुए हैं। दून मेडिकल कॉलेज में एक 78 वर्षीय महिला्र, एक निजी अस्पताल में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें