Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़railway station sigh board name changes from sanskrit to urdu language in dehradun

रेलवे स्टेशन का नाम संस्कृत से हटा उर्दू में लिखने पर विरोध

रेलवे स्टेशन का नाम साइन बोर्डों पर उर्दू भाषा की जगह संस्कृत में लिखने और फिर इसे हटाकर उर्दू में लिखने पर रेलवे अफसर सवालों में आ गए हैं। इसके विरोध में बुधवार को संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ ने...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Thu, 13 Feb 2020 04:17 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे स्टेशन का नाम साइन बोर्डों पर उर्दू भाषा की जगह संस्कृत में लिखने और फिर इसे हटाकर उर्दू में लिखने पर रेलवे अफसर सवालों में आ गए हैं। इसके विरोध में बुधवार को संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ ने स्टेशन निदेशक को ज्ञापन दिया। रेलवे स्टेशन के साइन बोर्डों पर संस्कृत में नाम हटाए जाने के विरोध में संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ और अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति पदाधिकारियों ने स्टेशन निदेशक को ज्ञापन दिया। दोनों संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर स्टेशन पर लगे साइन बोर्डों पर संस्कृत भाषा में देहरादून का नाम नहीं लिखा तो संस्कृत शिक्षक संघ स्वयं लिखेगा।  संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामभूषण बिजल्वाण और ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने स्टेशन निदेशक को ज्ञापन दिया। 

प्रशासन को लिखा
स्टेशन निदेशक ने कहा कि राज्य की द्वितीय भाषा में स्टेशन का नाम लिखा जा सकता है। संस्कृत में नाम उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा था। इसका जवाब नहीं मिला है। ऐसे में तय नहीं कि संस्कृत में नाम कैसे लिखा जाना है। हालांकि, उन्होंने उर्दू से नाम हटाए जाने की बात से इनकार किया। स्टेशन निदेशक से मिलने वालों में सुमित रंजन शर्मा, रोहित, अनुराग, मुकेश खंडूरी, रामप्रसाद थपलियाल, चंद्रकांत, नवीन भट्ट शामिल रहे। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें