Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Protests in Srinagar Garhwal against fee hike of MBBS

VIDEO: मेडिकल छात्रों के समर्थन में श्रीनगर में प्रदर्शन, फीस वृद्धि वापस लेने की मांग

उत्तराखंड में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मेडिकल के आंदोलित छात्रों को प्रदेशभर से समर्थन मिल रहा है। सरकार के फैसले के खिलाफ छात्र...

श्रीनगर, लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 29 March 2018 07:58 PM
share Share

उत्तराखंड में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मेडिकल के आंदोलित छात्रों को प्रदेशभर से समर्थन मिल रहा है। सरकार के फैसले के खिलाफ छात्र संगठनों में में रोष बढ़ता जा रहा है। 

एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेजों में मनमानी फीस बढ़ोतरी पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत का पुतला फूंका। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि यदि फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं लिया गया तो वह आंदोलन तेज कर देंगे। छात्रों ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षा का बाजारीकरण कर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों के साथ धोखा कर रहे हैं।

गढ़वाल विवि के मेन गेट पर छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार के नेतृत्व में जय हो ग्रुप से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंकते हुए निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस बढ़ोतरी पर रोष जाहिर किया। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार ने कहा कि सीएम को प्रदेश के छात्रों की चिंता करनी चाहिए थी, किंतु सीएम निवेशकों की चिंता कर रहे हैं। सरकार एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के सपनों को चकना चूर करने पर तूली है।

जय हो ग्रुप के जिलाध्यक्ष आयुष मियां ने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लठवाल के बयान की निंदा की। कहा कि यदि भाजयुमो को युवाओं की चिंता होती तो प्रदेश में आज एमबीबीएस की फीस नहीं बढ़ती और युवाओं को रोजगार के रास्ते खुलते, किंतु भाजपा सरकार में आज युवा हताश हैं। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निशांत प्रताप कंडारी, अमित, कुनाल बिष्ट, सुधांशु थपलियाल, रजनीश, अंकिता, वैशाली, रूचि, रितु, राकेश जुयाल, शिवकांत आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें