VIDEO : कैंप में अधिकारी और डॉक्टर समय पर नहीं आने से भड़के लोग
कर्णप्रयाग के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, लेकिन कैंप में अधिकारियों और डॉक्टरों के समय पर नहीं आने से लोग भड़क गए। नाराज लोगों...
कर्णप्रयाग के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में सोमवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, लेकिन कैंप में अधिकारियों और डॉक्टरों के समय पर नहीं आने से लोग भड़क गए। नाराज लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। मौके से ही डीएम को फोन कर इसकी जानकारी दी।
सुबह 11 बजे से बहुउद्देशीय शिविर शुरू होना था। बकायदा पंडाल भी सजा दिया गया था। भारी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शिविर में पहुंच गये थे। काफी संख्या में ग्रामीण अपने दिव्यांग परिजनों को लेकर भी शिविर में आए थे। दोपहर दो बजे तक जब अधिकारी, डॉक्टर और सीएमओ शिविर में नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी। इस पर भारी संख्या में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित हरीकृष्ण भट्ट, बीरेन्द्र रावत, महेश खडूड़ी, हरीश, पुष्कर रावत, संदीप नेगी, राजेश्वरी नेगी, राधा देवी, मनोज पुंडीर आदि इंटर कॉलेज के मैदान में आ गये।
अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर तहसील पहुंच गए। वहां भी जब अधिकारी नहीं मिले, इस पर लोग ज्यादा भड़क गये और डीएम को फोन लगाकर शिविर में डाक्टर तथा सक्षम अधिकारियों को भेजने की मांग पर अड़ गये। अनिल, श्याम, मनोज, शेर बहादुर, कमलेश्वर, नन्दन, नरेन्द्र, जशोदा, अर्जुन, नारायण, पवन, विजय, तनुज, चकोरी, देवी, आत्माराम, कुंवर सिंह, शम्भू, दलबीर आदि ने कहा कि वे अपने जरूरी कामों के लिए उम्मीद से शिविर में आये थे, लेकिन काम नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।