रुद्रप्रयाग में सड़कों के गड्ढे कौन भरेगा ?
रुद्रप्रयाग नगर में 5 किमी के दायरे में ही बड़ी संख्या में हाईवे पर गड्ढे बने हैं, किंतु अफसोस तब हो रहा है जब जिले के आला अफसर और कई मंत्री इन गड्डों में आवाजाही करते हुए झूलते भी है, पर समाधान और...
रुद्रप्रयाग नगर में 5 किमी के दायरे में ही बड़ी संख्या में हाईवे पर गड्ढे बने हैं, किंतु अफसोस तब हो रहा है जब जिले के आला अफसर और कई मंत्री इन गड्डों में आवाजाही करते हुए झूलते भी है, पर समाधान और कार्रवाई के बजाए मौन बने है। विभागीय अफसर भी ऑलवेदर रोड में काम के चलते इसका बहाना बनाने नजर आ रहे हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे हो या फिर रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे। शहर से लगे दोनों हाईवे पर मुख्यालय में बुरी स्थिति है। रुद्रप्रयाग गुलाबराय से लेकर पेट्रोल पंप, संगम बाजार तक ही सड़क पर कई गड्ढे बने हैं। एक ओर इनमें वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही है वहीं दुर्घटना की भी हर समय संभावना बनी है। खासकर दोपहिया वाहनों को भी यहां मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पानी से अटे होने के कारण वाहन चलने पर गड्डों का पानी सीधे पैदल चलने वाले राहगीरों पर गिर रहा है। ताज्जुब तो तब हो रहा है जब इन गड्डों पर जिले के आला अफसर रोज चल रहे हैं साथ ही कभी कबार प्रदेश के मंत्री और अन्य जिम्मेदार लोगों के वाहन भी आवाजाही करने में मुश्किलें उठा रहे हैं किंतु गड्डों के ठीक करने के लिए कोई जहमत नहीं उठाना चाहता है। अब सवाल जिम्मेदार विभाग का है। एनएच सीधे तौर पर ऑलवेदर रोड का बहाना बनाते हुए अधिकांश बार पल्लू झाड़ लेता है। साथ ही मामला संझान में आने पर कार्रवाई का भरोसा दे रहा है किंतु महीनों से बने इन गड्डों को लेकर हकीकत से हर कोई दूर भाग रहा है।
हमारे डिविजन के तहत हाईवे पर जहां भी गड्डों को लेकर सूचना आ रही है उन्हें जल्द ठीक किया जा रहा है। कई गड्डों को पूर्व में भर भी दिया गया है। यदि कोई ऐसी शिकायत होगी तो शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। जनता को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
मनोज बिष्ट, ईई एनएच श्रीनगर
हमें जहां भी हाईवे पर गड्ढें दिखाई देंगे उन्हें शीघ्र ठीक कर दिया जाएगा। कई जगहों पर विभाग ने गड्ढे भरे हैं जहां भी जरूरत होगी वहा ंभरेंगे।
जेपी त्रिपाठी, ईई एनएच रुद्रप्रयाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।