Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Poornagiri Dham: Devotees will be hit by inflation taxi operators increased fare Know new rates

पूर्णागिरि धाम:श्रद्धालुओं पर पड़ेगी महंगाई की मार,टैक्सी संचालकों ने बढ़ाया किराया; जानें नए रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे इजाफा होने के बाद पूर्णागिरी धामी की यात्रा भी महंगी हो गई है। टैक्सी संचालकों ने पेट्रोलियम उत्पादों के बढ़ती किमताें का हवाला देते हुए किराये में बढ़ोतरी की है।

Himanshu Kumar Lall टनकपुर, प्रकाश पुनेड़ा, Tue, 12 April 2022 03:32 PM
share Share

पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा अब महंगी होने जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब टैक्सी चालकों ने भी किराया बढ़ाने की तैयारी कर ली है। टनकपुर से भैरव मंदिर तक किराए में प्रति व्यक्ति 10 रुपये का इजाफा होगा। जिसका असर श्रद्धालुओं के साथ ही पूर्णागिरि धाम के पुजारियों की जेब पर भी पड़ेगा।  

टनकपुर से पूर्णागिरि के भैरव मंदिर तक टैक्सी चालक वर्तमान में प्रति व्यक्ति 40 रुपया किराया लेते हैं। पिछले 20 दिनों के भीतर पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी वृद्धि के कारण टैक्सी चालकों को पुराने किराए में सवारियों को छोड़ना महंगा पड़ रहा है। जिस कारण टैक्सी यूनियन ने परिवहन विभाग से बातचीत के बाद किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है।

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने कहा वर्तमान किराए में उन्हें नुकसान हो रहा है। जिस कारण ईंधन का खर्चा निकलना मुश्किल हो रहा है। कहा सर्वसम्मति के बाद टनकपुर से भैरव मंदिर तक प्रति व्यक्ति 10 रुपये बढ़ाया जाएगा। जिससे हम लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी। किराया बढ़ने के बाद दूसरे राज्यों से माता के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की जेब ढीली होगी। चम्पावत में डीजल के दाम 99 रुपये प्रति लीटर है। 

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते किराए में इजाफा होना चाहिए। पुराने किराए के हिसाब से अगर चलेंगे तो घाटा ही होगा। 
राजेंद्र धामी, टैक्सी चालक। 

डीजलऔर पेट्रोल के दाम बढ़ने से व्यवसाय काफी धीमा हो रहा है। डीजल बढ़ने के साथ ही वाहन स्वामियों ने सामान का चार्ज भी बढ़ा दिया है।
विवेक पांडेय, व्यापारी, पूर्णागिरि।  

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि होने से खुद का खर्चा नहीं निकल पा रहा है।महंगाई के हिसाब से टिकट में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। तब थोड़ा राहत मिलेगी। 
देवी दत्त जोशी, टैक्सी चालक। 

ईंधन के दामों में वृद्धि होने से व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है। लेबर चार्ज और वाहन में मालभाड़ा भी बढ़ रहा है। डीजल के दाम कम हुए तो ही राहत मिल सकती है।  
नीरज तिवारी, व्यापारी, पूर्णागिरि। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें