Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़pm modi Jageshwar Dham visit no entry in hotels and resorts how long ban will last

पीएम मोदीे के दौरे को लेकर जागेश्वर धाम पर सामने आया बड़ा अपडेट, होटलों-रिजॉर्ट में नो एंट्री; जानिए कब तक रहेगी पाबंदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पुख्ता तैयारियों में जुटा है। अब प्रशासन ने जागेश्वर धाम से आरतोला तक के सभी होटल, और रिसॉर्ट का अधिग्रहण हुआ।

Himanshu Kumar Lall अल्मोड़ा, हिन्दुस्तान, Sat, 7 Oct 2023 02:35 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जागेश्वर धाम भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पुख्ता तैयारियों में जुटा है। अब प्रशासन ने जागेश्वर धाम से आरतोला तक के सभी होटल, रिसॉर्ट और कुमाऊं मंडल विकास निगम के रेस्ट हाउस का अधिग्रहण कर लिया है। पहले चरण में क्षेत्र के 25 होटलों का चिह्नीकरण किया गया है।

साथ ही, इनके मालिकों को फिलहाल पर्यटकों की एडवांस बुकिंग नहीं करने के निर्देश दिए हैं। आठ से 12 अक्तूबर तक चिह्नित होटलों में किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। पीएम मोदी का 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम आने का कार्यक्रम लगभग तय है।

यहां वह पूजा-अर्चना के साथ धाम की परिक्रमा करेंगे। पीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पीएम के कार्यक्रम में कई अन्य विशिष्ट लोग भी शामिल होंगे। प्रशासन ने जागेश्वर से आरतोला तक 25 होटलों और रिजॉर्ट को चिह्नित किया है।

इनमें प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते के सदस्य, प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और अन्य विशिष्ट अतिथि ठहरेंगे। प्रशासन जरूरत के हिसाब से कुछ होम स्टे के अधिग्रहण की तैयारी में भी है। 

एमआई 17 विमान की हुई ट्रायल लैंडिंग 
शुक्रवार को जागेश्वर धाम के निकटवर्ती शौकियाथल मैदान में सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की दूसरी बार ट्रायल लैंडिंग की गई। बताया गया है कि दोबारा भी यह सफल रही। प्रधानमंत्री के हवाई काफिले में तीन एमआई 17 हेलीकॉप्टर आने हैं। बताया जा रहा है कि शौकियाथल मैदान में एक बार में एक ही हेली की लैंडिंग होगी। 

सीडीओ ने परखीं तैयारियां
सीडीओ आकांक्षा कोंडे शुक्रवार को सुबह ही जागेश्वर धाम पहुंच गई थीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बिजली, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई का मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि समय से पहले ही ये व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। 

सांसद ने हेलीपैड और मंदिर का किया निरीक्षण 
दोपहर को जागेश्वर धाम पहुंचे सांसद अजय टम्टा ने सबसे पहले शौकियाथल हेलीपैड का निरीक्षण किया। यहां से वह सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुए जागेश्वर धाम तक पहुंचे। मंदिर में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। मंदिर समिति प्रबंधक ज्योत्सना पंत और उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट से पूजा आदि के संबध में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

मालाओं और लाइट से सजाया जा रहा जागेश्वर धाम
प्रधानमंत्री के आने से पहले जागेश्वर धाम को भव्य रूप से सजाने-संवारने का काम तेजी से चल रहा है। जगह जगह साफ-सफाई की जा रही है। मंदिर को झालरों से सजाया जा रहा है। मालाओं को लगाने का भी इंतजाम किया जा रहा है। पूरे मंदिर परिसर में रेड कार्पेट बिछाने की योजना है। इसके अलावा मंदिर के शिलापटों को चमकाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। 

प्रधानमंत्री के भ्रमण को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अधिकांश कार्यों को अंतिम रूप दे दिया गया है। होटल और रिजॉर्ट का अधिग्रहण किया गया है। समय से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। 
एनएस नगन्याल, एसडीएम, भनोली (अल्मोड़ा)।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें