पीएम मोदी का जागेश्वर धाम में 11 पंडित कराएंगे स्वस्तिवाचन, यह होगा खास
पीएम मोदी के अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर की सजावट से लेकर पीएम की पूजा अर्चना की रूपरेखा तय कर ली गई है। साथ ही, पुजारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
पीएम मोदी के अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिर की सजावट से लेकर पीएम की पूजा अर्चना की रूपरेखा तय कर ली गई है। साथ ही, पुजारियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। 12 अक्टूबर की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी का जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ परिक्रमा का कार्यक्रम तय हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक पूजा अर्चना के लिए 11 पंडितों की सूची तय हुई है। ये पंडित पीएम के दौरे के दौरान मंदिर परिसर के अंदर रहेंगे। पहले पीएम का स्वस्तिवाचन किया जाएगा, जिसके बाद पूजा अर्चना संपन्न कराई जाएगी। फिर पीएम जागेश्वर मंदिर की परिक्रमा करेंगे। पूरा कार्यक्रम 22 मिनट का प्रस्तावित किया गया है।
साथ ही पुजारियों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया गया है। सभी पुजारी एक ही ड्रेस कोड में पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। पुजारियों के लिए पहचान पत्र जारी किए गए हैं। पूरी चेकिंग के बाद ही चयनित पुजारी मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे। पीएम के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ही ये पुजारी बाहर आएंगे। इसके अलावा कुछ कर्मचरियों को भी मंदिर के अंदर जाने की अनुमति मिल सकती है।
अधिकारियों के साथ मंथन कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक की। बैठक में सुरक्षा इंतजामों के अलावा तैयारियों का जायजा लिया गया। डीएम विनीत तोमर ने प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी। एसएसपी आरसी राजगुरु ने पुलिस की ओर से सुरक्षा को किए जा रहे इंतजामों को साझा किया। एसपीजी ने अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।
अल्मोड़ा जिले की सभी सड़कों पर नाकाबंदी, वाहनों की हो रही जांच
पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से जिले की सभी सड़कों पर नाकाबंदी कर दी है। सड़क मार्ग पर चलने वालों वाहनों की जांच की जा रही है। विभिन्न टीमें अलग-अलग रूटों पर लगाई गई हैं। खासकर जागेश्वर को जोड़ने वाले मार्ग पर एहतियात बरती जा रही है। बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन जांचे जा रहे हैं। जगह-जगह पुलिस जवानों को ब्रीफ किया जा रहा है। पुलिस टीम को आला अधिकारियों से सुरक्षा में कोई चूक न होने की हिदायत दी है।
एसपीजी अधिकारियों ने किया मुआयना
रविवार को एसपीजी के अधिकारियों ने लैंडिंग स्थल शौकियाथल का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने लैंडिंग के लिए सुरक्षा की जानकारी ली। आसपास के क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली, जिससे कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ न हो सके। इसके बाद अधिकारियों ने शौकियाथल, पनुवानौला, आरतोला होते हुए जागेश्वर धाम तक सड़क का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।