Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़pitra amavasya: for the first time in the corona period devotees able to bath harki paidi river ganga without any restrictions

पितृ अमावस्या:कोरोना काल में पहली बार बिना रोकटोक कर सकेंगे गंगा स्नान

कोरोना संक्रमण के दस्तक देने से लेकर अब तक पहली बार बुधवार को पितृ अमावस्या के दौरान श्रद्धालु बिना किसी रोकटोक के गंगा स्नान कर सकेंगे। माना जा रहा है कि हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़...

Himanshu Kumar Lall संवाददाता, हरिद्वार , Wed, 6 Oct 2021 09:56 AM
share Share

कोरोना संक्रमण के दस्तक देने से लेकर अब तक पहली बार बुधवार को पितृ अमावस्या के दौरान श्रद्धालु बिना किसी रोकटोक के गंगा स्नान कर सकेंगे। माना जा रहा है कि हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ सकती है, लिहाजा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम करने का दावा किया है। पिछले साल मार्च माह में कोरोना संक्रमण के दस्तक देने के साथ ही लॉकडाउन का सिलसिला शुरू हो गया था। कुंभनगरी में सन्नाटा पसर गया था।

श्रद्धालुओं, पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। कुंभ मेले के दौरान थोड़ी बहुत रौनक लौटी थी लेकिन श्रद्धालुओं पर्यटकों की आमद पर कई तरह के प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे। लिहाजा कुंभ मेला भी फीका ही रहा था। लॉकडाउन से लेकर अब तक कई स्नान पर्व गुजर गए लेकिन सभी स्नान पर्वों पर प्रतिबंध ही लगा रहा। वीकेंड पर श्रद्धालुओं पर्यटकों की उमड़ी भीड़ ने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी है अब चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर लगा प्रतिबंध भी हट गया है।

बुधवार को पितृ अमावस्या है। देश के कई कोनों से श्रद्धालु यहां श्राद्ध तर्पण करने पहुंचते है और कर्मकांड के साथ गंगा में डुबकी लगाते हैं। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर यह पहली अमावस्या होगी जिसमें श्रद्धालुओं की आमद को लेकर किसी तरह का अंकुश नहीं लगाया गया है। विशेषकर हरकी पैड़ी, कुशाघाट, सुभाषघाट से लेकर शहर के अन्य गंगा घाटों पर इस दिन श्रद्धालु स्नान करते हैं। एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय को अमावस्या पर्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें