घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर पिटबुल डॉग का जानलेवा अटैक, हाथ और पेट पर गहरे घाव
हरिद्वार स्थित कनखल में पिटबुल डॉग के द्वारा नौ साल के बच्चे को नोंचकर घायल करने के मामले में कनखल पुलिस ने डॉग के स्वामी के खिलाफ धारा-289 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।
हरिद्वार स्थित कनखल में पिटबुल डॉग के द्वारा नौ साल के बच्चे को नोंचकर घायल करने के मामले में कनखल पुलिस ने डॉग के स्वामी के खिलाफ धारा-289 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। डॉग के हमले के बाद कालोनीवासी दहशत में हैं। क्षेत्र के मोहल्ला शेखपुरा निवासी विशाल गुप्ता का नौ वर्षीय बेटा ज्योतिर मिश्रा गार्डन में अपनी बुआ के घर गया था।
बुआ के घर के पड़ोस में रहने वाले पेशे से मेडिकल कारोबारी शुभम राम चंदवानी के पिटबुल डॉग ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था। घटना उस वक्त घटी जब पीड़ित बच्चा बुआ के घर के बाहर खेल रहा था। पिटबुल डॉग ने बालक का हाथ एवं पेट नोंच खाया था। बालक की चीख पुकार सुनकर बुआ एवं अन्य लोग एकत्र हो गए थे। जिसके बाद आनन-फानन में घायल बालक को अस्पताल ले जाया गया था।
बालक के हाथ एवं पेट में गहरे घाव होना सामने आए हैं। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि पिटबुल डॉग स्वामी शुभम राम चंदवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डॉग को किया शिफ्ट
बताया जा रहा है कि लड़के पर हुए हमले के बाद डॉग स्वामी ने डॉग को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया है। कालोनीवासियों ने भी हमले के बाद ऐतराज व्यक्त किया था। कालोनीवासियों का कहना है कि पिटबुल कई अन्य लोगों को भी काट सकता था, इस बात की आशंका से इंकार नहीं कर सकते हैं।
बुजुर्ग महिला की चली गई थी जान
खूंखार नस्ल के डॉग पिटबुल के हमले में लखनऊ की बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी। देश के अलग-अलग हिस्सों में भी पिटबुल के हमले में कई आमजन ताउम्र झेलने वाला दर्द झेल रहे हैं। हरिद्वार की घटना भी पिटबुल हमले के इतिहास में शामिल हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।