Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़photo of students to be pasted on markssheet in uttarakhand

मार्कशीट पर भी छापना होगा फोटो, पढ़िए कारण

फर्जीवाड़े से बचने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों को मार्कशीट और अन्य सर्टीफिकेट पर छात्रों की फोटो भी छापनी होगी। यूजीसी ने देश की सभी विश्वविद्यालयों को यह सुरक्षा फीचर अपनाने की सलाह दी है। फोटो...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Thu, 30 May 2019 06:21 PM
share Share
Follow Us on

फर्जीवाड़े से बचने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों को मार्कशीट और अन्य सर्टीफिकेट पर छात्रों की फोटो भी छापनी होगी। यूजीसी ने देश की सभी विश्वविद्यालयों को यह सुरक्षा फीचर अपनाने की सलाह दी है। फोटो के अलावा क्यूआर कोड, होलोग्राम छापने को भी कहा है। इसके लिए यूजीसी ने अपनी वेबसाइट पर सभी विवि के नाम पत्र जारी किया है। कॉलेजों में दाखिलों से लेकर विभागों में नियुक्तियों तक में फर्जी मार्कशीट के कई मामले सामने आते रहे हैं। पिछले साल देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में पांच ऐसे छात्रों को पकड़ा गया था, जिनकी मार्कशीट फर्जी निकली। इस पर रोक लगाने के लिए यूजीसी लगातार प्रयास कर रही है। साल 2014 में यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को छात्रों की डिग्री पर उनके फोटो छापने के निर्देश जारी किए थे। एचएनबी गढ़वाल विवि की प्रभारी कुलपति डा. अन्नापूर्णा नौटियाल ने बताया कि सीबीसीएस सिस्टम लागू होने के बाद पहला बैच इस दफा पास हुआ है। विवि ने छात्रों की डिग्री पर उनके फोटो, क्यूआर कोड, विवि का होलोग्राम समेत कुल आठ सुरक्षा फीचर लागू किए हैं। कहा कि यूजीसी के हर नियम को लागू करना विवि का कर्तव्य है। मार्कशीट और अन्य सर्टीफिकेट पर भी फोटो छापने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

 

श्रीदेव सुमन विवि अपनी डिग्री पर छात्रों के फोटो छाप रही है। इसके फर्जीवाड़े से बचने के लिए मार्कशीट पर आधार नंबर भी छापा जा रहा है। यूजीसी ने मार्कशीट और सर्टीफिकेट पर फोटो छापने के निर्देश दिए हैं। इसे विवि में लागू करने पर विचार किया जाएगा।
डा. यूएस रावत, कुलपति श्रीदेव सुमन विवि

 

तकनीकि विवि सुरक्षा नियमों को लेकर गंभीर है। फर्जीवाड़े से बचने के लिए यूजीसी ने बेहतर सुझाव दिया है। इसे विवि अगले सत्र से अपनाने पर विचार करेगी। डा. एनएस चौधरी, कुलपति तकनीकि विवि


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें