Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़people of hills know to win even after falling behind Lakshya Sen won gold in Commonwealth Games badminton

...पहाड़ के लोग जानते हैं पिछड़ने के बाद भी जीतना, राष्ट्रमंडल खेल बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता गोल्ड

Commonwealth Games 2022: पहाड़ के लोग पिछड़कर भी जीतना जानते हैं। यह बात उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी लड़के लक्ष्य सेन ने साबित कर दिखाई है, बैडमिंटन में पहला सेट हारने के बाद वापसी कर गोल्ड जीता।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी। सुमित जोशी, Tue, 9 Aug 2022 01:45 PM
share Share

Commonwealth Games 2022: पहाड़ के लोग पिछड़कर भी जीतना जानते हैं। यह बात उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी लड़के लक्ष्य सेन ने साबित कर दिखाई है, जिसने बैडमिंटन में पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी कर गोल्ड जीता। सोमवार को सात समंदर पार बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान एक टेलीविजन चैनल के कमेंटेटर ने जब अल्मोड़ा के गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन की तारीफों के पुल बांधने शुरू किये तो पहाड़ के लोगों की प्रतिभा, मेहनत और मजबूत इच्छाशक्ति का डंका पूरी दुनिया ने सुना।

बर्मिंघम में इस कमेंटेटर ने अल्मोड़ा के लक्ष्य द्वारा किए गए अभ्यास की जमकर प्रशंसा की। बैडमिंटन में लक्ष्य द्वारा देश को दिलाए गए स्वर्ण पदक से पहाड़ के युवाओं द्वारा की जाने वाली मेहनत भी सभी के सामने आई है। लक्ष्य की कामयाबी ने यह साबित कर दिया है कि पहाड़ की विपरीत भौगोलिक समस्याओं के बावजूद युवा बुलंदी छू सकते हैं।

पहले सेट हारने के बाद जबरदस्त वापसी
भारतीय समय के अनुसार सोमवार दोपहर तीन बजे मुकाबला शुरू हुआ। लक्ष्य सेन का एकल का फाइनल मुकाबला मलेशिया के एनजी टीजे योंग के साथ हुआ। कड़े संघर्ष के बाद भी लक्ष्य सेन अपना पहला सेट 21-19 से हार गए। जबकि दूसरे सेट में 21-09 और तीसरे में 21-16 के अंतर से जबरदस्त वापसी कर स्वर्ण पदक जीत लिया।

लक्ष्य सेन ने परिवार और गुरु को दिया सफलता श्रेय
फाइनल मुकाबले के मौके पर दिए इंटरव्यू में लक्ष्य सेन ने मलेशियाई खिलाड़ी से मुकाबले को कड़ी टक्कर वाला बताया। उन्होंने जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु और भाई को दिया। उन्होंने गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में मिले प्रशिक्षण को भी अहम बताया।

उत्तराखंड को बैडमिंटन में दिलाया पहला गोल्ड
बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन के पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीत लक्ष्य सेन उत्तराखंड के दूसरे गोल्डन ब्वॉय बन गए। इससे पहले अंतिम बार 2006 में निशानेबाज जसपाल राणा ने अंतिम बार सेन्टर फायर पिस्टल मेन्स पेअर्स इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें