Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़people immerse ashes in ganga if wrestlers immerse their medals we will not stop them said haridwar police

गंगा में लोग अस्थियां विसर्जित करते हैं, पहलवान मेडल डालेंगे तो नहीं रोकेंगे; बोली पुलिस

हाल ही में जब दिल्ली में नये संसद भवन का उद्घाटन हुआ था तब उसी दिन इन पहलवानों ने संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें जंतर-मंतर के आसपास ही रोक लिया था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, हरिद्वारTue, 30 May 2023 04:31 PM
share Share

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़े देश के शीर्ष पहलवानों ने अब अपने मेडल गंगा में बहाने की बात कही है। पहलवानों ने ऐलान किया कि वो हरिद्वार में जाकर अपने मेडल गंगा में बहा देंगे। अब हरिद्वार पुलिस की तरफ से कहा गया है कि वो गंगा में मेडल बहाने आने वाले पहलवानों को हरिद्वार में घुसने से नहीं रोकेंगे। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पहलवान कुछ भी करने के लिए आजाद हैं। अगर वो पवित्र गंगा में अपना मेडल बहाने के लिए आ रहे हैं तो हम उन्हें रोकना नहीं चाहते और ना ही हमें ऐसा कोई आदेश अपने सीनियर अधिकारियों से मिला है। 

एसएसपी ने कहा कि गंगा में लोग सोना, चांदी और अस्थियां विसर्जित करते हैं। पहलवान अपने मेडल भी डालेंगे तो हम नहीं रोकेंगे। गंगा दशहरा के अवसर पर करीब 15 लाख श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने के लिए यहां आते हैं और पहलवानों का भी यहां स्वागत है। देश के चोटी के पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीत फोगाट समेत अन्य पहलवान पिछले 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर अपना धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इन सभी ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। इनमें एक नाबालिग  महिला पहलवान भी शामिल हैं।

हाल ही में जब दिल्ली में नये संसद भवन का उद्घाटन हुआ था तब उसी दिन इन पहलवानों ने संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें जंतर-मंतर के आसपास ही रोक लिया था। जिसके बाद पुलिस की तरफ से कहा गया था कि कई पहलवानों ने कानून तोड़ा है और उनपर केस भी दर्ज किया गया है। 

रियो ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान में कहा कि पहलवान शाम छह बजे पदकों को पवित्र नदी में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार जाएंगे। साक्षी ने बयान में कहा, 'पदक हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। हम इन्हें गंगा में बहाने जा रहे हैं क्योंकि वह गंगा मां है। इनके गंगा में बहने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।' साक्षी की साथी पहलवान विनेश फोगाट ने भी इस बयान को शेयर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें