Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Patients Without Symptoms Of Corona Will Be Treated At Home In Uttarakhand

उत्तराखंड: बिना लक्षण वाले मरीजों का घर पर इलाज, कोरोना की सैपलिंग बढ़ाई जाएगी

राज्य में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को घर पर इलाज की सुविधा जल्द दी जाएगी। साथ ही राज्य में कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी और सैंपलों की जांच का बैकलॉग खत्म करने के लिए बेंगलुरु और चंडीगढ़ की लैबों...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, देहरादूनSun, 7 June 2020 03:14 PM
share Share

राज्य में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को घर पर इलाज की सुविधा जल्द दी जाएगी। साथ ही राज्य में कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाई जाएगी और सैंपलों की जांच का बैकलॉग खत्म करने के लिए बेंगलुरु और चंडीगढ़ की लैबों से जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने शनिवार को अफसरों के साथ बैठक की। नेगी ने बताया कि, घर पर उपचार की दिल्ली और अन्य राज्यों में की गई व्यवस्थाओं का अध्ययन किया जा रहा है। जल्द राज्य में भी यह सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास घर पर अलग रहने की व्यवस्था है उन्हें घर पर रहने की छूट दी जा सकती है। राज्य में अभी मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है। फिर भी बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर इलाज की छूट देने पर विचार चल रहा है।

विशेषज्ञ करेंगे उपचार की निगरानी

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि, राज्य में कोरोना से निपटने के लिए ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल तय कर दिया है। देहरादून से राज्य के सभी अस्पताल में चल रहे इलाज पर नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह के कॉप्लीकेशन की स्थिति में विशेषज्ञों की टीम डॉक्टरों की मदद करेगी। दूर दराज के अस्पतालों में इलाज के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना को इसका इंचार्ज बनाया गया है।

राज्य में कोरोना के 88 नए मरीज

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 88 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1303 हो गई है। शनिवार को कुल 79 मरीज डिस्चार्ज किए गए। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 423 हो गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को कुल 1206 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 1117 नेगेटिव और 88 पॉजिटिव पाए गए।

क्रिकेट स्टेडियम में बनेगा कोविड केयर सेंटर

स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी जिला अधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही वायरस का प्रसार रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन पर काम करने को कहा है। राजीव गांधी स्टेडियम में एक हजार क्षमता का सेंटर सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में एक हजार क्षमता का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें