युवाओं के सपनों पर ब्रेक लगा रहे बिना मान्यता के कॉलेज,रजिस्ट्रेशन नहीं-डिग्रियां हुईं बेकार
देश भर में बिना मान्यता के संचालित हो रहे कई पैरामेडिकल कॉलेज युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। मेडिकल फैकल्टी की मान्यता न होने से यहां पढ़ने वाले युवाओं की डिग्री बेकार साबित हो रही है। इससे...
देश भर में बिना मान्यता के संचालित हो रहे कई पैरामेडिकल कॉलेज युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। मेडिकल फैकल्टी की मान्यता न होने से यहां पढ़ने वाले युवाओं की डिग्री बेकार साबित हो रही है। इससे युवाओं के नौकरी के सपने भी चकनाचूर हो रहे हैं। देश भर में एलोपैथी पैरामेडिकल के डिग्री कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजों के लिए स्टेट मेडिकल फैकल्टी, डिप्लोमा कोर्स चलाने वाले कॉलेजों के लिए पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण जरूरी है।
लेकिन कई राज्यों में बिना मान्यता के ही दर्जनों कॉलेज चल रहे हैं। युवाओं को कई बार इन कॉलेजों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती और युवा कॉलेजों के फेर में फंस रहे हैं। उत्तराखंड मेडिकल फैकल्टी में ही सैकड़ों की संख्या में ऐसे युवा पहुंच रहे हैं। मेडिकल फैकल्टी युवाओं का पंजीकरण करने से पहले कॉलेजों का सत्यापन कराती है लेकिन वहां इन कॉलेजों का नाम नहीं होता।
मेडिकल फैकल्टी ने युवाओं से की अपील
उत्तराखंड मेडिकल फैकल्टी के सचिव डॉ राजन ने कहा कि बड़ी संख्या में युवा ऐसे ऐसे कॉलेजों से कोर्स करके पहुंच रहे हैं जो मान्यता प्राप्त नहीं हैं। ऐसे में इन युवाओ का राज्य की स्टेट मेडिकल फैकल्टी में पंजीकरण नहीं किया जा सकता। उन्होंने युवाओं से कोर्स करने से पहले कॉलेज की पूरी पड़ताल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि युवा कॉलेज की जानकारी के लिए फैकल्टी से भी संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।