Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़One thousand guest teachers will be recruited education department uttarakhand

एक हजार अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी! बीआरपी-सीआरपी पदों विचार पर सरकार

शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों के लिए नौकरी के 1000 हजार नए अवसर आने जा रहे हैं। सरकार ने ब्लॉक और संकुल संदर्भ व्यक्ति (बीआरपी-सीआरपी) के रिक्त पदों को जल्द विभागीय शिक्षकों के जरिए भरने का निर्णय...

Himanshu Kumar Lall विशेष संवाददाता, देहरादून, Tue, 19 Oct 2021 09:55 AM
share Share
Follow Us on

शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षकों के लिए नौकरी के 1000 हजार नए अवसर आने जा रहे हैं। सरकार ने ब्लॉक और संकुल संदर्भ व्यक्ति (बीआरपी-सीआरपी) के रिक्त पदों को जल्द विभागीय शिक्षकों के जरिए भरने का निर्णय लिया है। बीआरपी-सीआरपी के रूप में रिक्त होने वाले 955 पदों को भरने के लिए अतिथि शिक्षकों को लिया जा सकता है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। 

इसी प्रकार अटल उत्कृष्ट स्कूलों में विभाग के स्थायी शिक्षकों के ज्वाइन न करने के कारण करीबी 200 पद रिक्त रह गए हैं। उन्हें भी अतिथि शिक्षकों के जरिए भरने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय सरकार को भेजा चुका है। वर्तमान में बीआरपी 285 और सीआरपी के 670 पदों पर नियुक्तियां होनी है। 955 शिक्षकों के स्कूलों से हटने पर उनकी जगह अतिथि शिक्षकों से भरने पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में प्रवक्ता के 2993 और एलटी के 1425 पदों पर अतिथि शिक्षक काम कर रहे हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक उपलब्ध हैं।

बीआरपी-सीआरपी को प्रतिनियुक्ति के बजाए पदस्थापना के फार्मूला से नियुक्त किया जाएगा।  इसके लिए विभागीय अधिकारियों को कैबिनेट नोट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। शिक्षकों के बीआरपी-सीआरपी बनने पर इनके स्कूलों में पदों को भरने की व्यवस्था की जाएगी।
अरविंद पांडेय, शिक्षा मंत्री 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें