Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़nursing para medical entrance examination 20 21 november hnb medical university

नर्सिंग-पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा का पैटर्न बदला, जानें कब से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन-एग्जाम 

उत्तराखंड में नर्सिंग-पैरामेडिकल कोर्सों में दाखिलों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एचएनबी मेडिकल विवि ने प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल मंगलवार शाम जारी कर दिया। बुधवार से ऑनलाइन...

Himanshu Kumar Lall कार्यालय संवाददाता, देहरादून , Wed, 13 Oct 2021 11:45 AM
share Share

उत्तराखंड में नर्सिंग-पैरामेडिकल कोर्सों में दाखिलों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। एचएनबी मेडिकल विवि ने प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल मंगलवार शाम जारी कर दिया। बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 20 और 21 नवंबर को होगी। अभ्यर्थी 11 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। कुलपति डॉ. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि एएनएम-जीएनएम की प्रवेश परीक्षा 20 नवंबर को होगी। बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 21 नवंबर को होगी।

प्रवेश पत्र 14 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से उत्तराखंड में राज्य कोटे की नर्सिंग और पैरामेडिकल से जुड़ी सीटों पर दाखिले होंगे। निजी नर्सिंग-पैरामेडिकल संस्थानों में 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटे की हैं। बीएससी नर्सिंग में दाखिले अगले साल से नीट से किए जाएंगे। यह व्यवस्था इसी साल लागू होनी थी, पर इसका आदेश देरी से हुआ। ऐसे में छात्रों को एक साल रियायत दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क: www.hnbumu.ac.in

इस बार बदल गया बीएससी नर्सिंग का पैटर्न 
बीएससी नर्सिंग के परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव किया गया है। नर्सिंग काउंसिल के नए नियमों के तहत अंग्रेजी और नर्सिंग एप्टीट्यूट का भी सेक्शन जुड़ गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में नर्सिंग एप्टीट्यूट, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और अंग्रेजी में 20-20 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा में 50 फीसदी से कम अंक लाने वालों को क्वालिफाई नहीं माना जाएगा। हर अभ्यर्थी को न्यूनतम तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प भरना होगा। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें