Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़NHM recruitment on 1071 posts in uttarakhand

बेरोजगार युवकों के लिए खुला नौकरी का पिटारा, NHM में होंगी 1071 पदों पर भर्तियां

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के अस्पतालों में खाली चल रहे 1071 पदों को भरने के निर्देश दिए। उन्होंने जल्द इन पदों पर नियुक्ति की प्रकिर्या शुरू करने को कहा। रिक्त पदों को भरने को कहा।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, मुख्य संवाददाता, Wed, 31 Aug 2022 05:51 PM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के अस्पतालों में खाली चल रहे 1071 पदों को भरने के निर्देश दिए। उन्होंने जल्द इन पदों पर नियुक्ति की प्रकिर्या शुरू करने को कहा। बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के 1071 पदों को न भरे जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने एनएचएम के अधिकारियों को कहा कि इन पदों को जल्द भरा जाए। 

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 13 जिलों में एएनएम, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर, विशेषज्ञ चिकित्सक, सीएचओ, आयुष चिकित्सक, कॉउंसलर एवं अन्य सेवाओं के 960 तथा प्रोग्राम मैनेजमेंट के अंतर्गत एसपीएमयू, एसएचएसआरसी, डीपीएमयू तथा बीपीएमयू के 111 पद रिक्त हैं।

निदेशक एनएचएम डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि सभी रिक्त पदों को एनएचएम की आउट सोर्स एजेंसी के जरिए जिलेवार भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभ्यर्थियों को एजेंसी की बेवसाइट www.tnmhr.com पर आवेदन करना होगा। इसके बाद जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

राज्य में चलेगा जागरूकता अभियान 
राज्य के आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से  6 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्से गांव-गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इसके अलावा टीबी एवं मोतिया बिंद मरीजों का चिन्हिकरण, आयुष्मान योजना की जानकारी देने के साथ ही तम्बाकू मुक्त अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में तैनात एक हजार से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर  प्रत्येक महीने 10-10 गांव में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।  बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ शैलजा भट्ट,  निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ आशुतोष सयाना आदि मौजूद रहे।  

एक सप्ताह में तैनात होंगे एसीएमओ
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य महानिदेशक को कई जनपदों में एसीएमओ के रिक्त चल रहे पदों पर एक सप्ताह के भीतर प्रभारी एसीएमओ तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर काम की अधिकता एवं एनएचएम की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये एसीएमओ की तैनाती अति आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें