उत्तराखंड: नव निर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ
देहरादून नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मेयर सुनील उनियाल गामा को गढ़वाल आयुक्त शैलेश बगोली ने शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर गामा ने सभी पार्षदों को 25-25 के ग्रुप में शपथ दिलाई। सीएम...
देहरादून नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मेयर सुनील उनियाल गामा को गढ़वाल आयुक्त शैलेश बगोली ने शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर गामा ने सभी पार्षदों को 25-25 के ग्रुप में शपथ दिलाई। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गामा को बधाई देते हुए कहा कि यह समय उनके लिए अग्निपरीक्षा का है। उनको जनता के साथ किए वायदों को पूरा करना है। सरकार इसमें उनका पूरा सहयोग करेगी। सीएम ने कुमाऊं में हुई फूड प्वाइजनिंग घटना पर कहा कि जानकारी मिलते ही वहां हेलीकॉप्टर भेजने के साथी अधिकारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए और मैं खुद भी वहां जा रहा हूं।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के साथी जनता का आभार जताया हमने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शहर को सुंदर शहर बनाना है शहरवासियों को 24 घंटे बिजली पानी मुहैया कराना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी हरिद्वार में जिलाधिकारी दीपक रावत ने नवनिर्वाचित मेयर अनिता शर्मा को दिलाई शपथ तो ऋषिकेश की पहली मेयर अनीता ममगाई को जिलाधिकारी देहरादून ने शपथ दिलाई।
वहीं दूसरी आरे किच्छा में एसडीएम नरेश चंद दुर्गापाल ने नगरपालिका में नव निर्वाचित बोर्ड को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नगर पालिका शिवालिक नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुए। उप जिलाधिकारी मनीष सिंह ने राजीव शर्मा को शपथ दिलाई। 13 पार्षदों को राजीव शर्मा ने शपथ दिलाई।
रुड़की में नव निर्वाचित नगर पंचयात पिरान कलियर के चेयरमैन सहित 9 सभासदो को हज हाउस में शपथ दिलायी गई। डिप्टी कलक्टर संगीता कनोजिया ने चेयमैन सखावत अली व सभी सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक हुई। इस दौरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, हज कमेटी चेयरमैन राव शेर मोहम्मद, अधिशासी अधिकारी शाहिद अली मौजूद रहे। इस दौरान समारोह में आए एक बाहरी व्यक्ति के द्वारा वीडियो बनाये जाने को लेकर कुछ लोगो ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे दोनों पक्षो के लोग आपस मे भिड़ने लगे। बात इतनी बढ़ी कि दोनो पक्षो में कहा सुनी व धक्का मुक्की के साथ गाली गलौच शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया ओर दोनो पक्षो को मुचलका पाबन्द किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।