Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़new year 2024 Mussoorie Nainital tourists spots restaurants hotel open 24 7

पर्यटको के लिए सामने आया बड़ा अपडेट, मसूरी-नैनीताल टूरिस्ट स्पॉट में नए साल में मिलेगी यह सौगात 

यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड में नए साल 2024 का जश्न मनाने आ रहे पर्यटकों के लिए अपडेट है। मसूरी, नैनीताल आदि पर्यटक स्थलों में होटल रेस्टोरेंट खुले रहेंगे।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान, Wed, 27 Dec 2023 01:18 PM
share Share

यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड में नए साल 2024 का जश्न मनाने आ रहे पर्यटकों के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार, कसौनी, अल्मोड़ा आदि पर्यटक स्थलों में टूरिस्टों को सुविधएाएं देने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण घोषणा की है।

नए साल का जश्न मनाने उत्तराखंड आ रहे सैलानियों की सुविधा के लिए सरकार ने रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि को चौबीसों घंटे खुला रखने को कहा है। श्रम सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम के अनुसार, राज्यभर में उत्तराखंड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के तहत रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि को 24७7 की अवधि में खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है।

इसके साथ ही इन सभी प्रतिष्ठानों में दिन एवं रात्रि दोनों पालियों में सभी कर्मकारों को कतिपय शर्तों के अधीन काम करने की भी अनुमति है। सुंदरम ने बताया कि वर्तमान में नववर्ष-2024 के आगमन-अवसर पर अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं।

राज्य सरकार की ओर से पर्यटकों की सुविधा के सभी रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि के मालिकों से अपील की गई कि वे नियमानुसार अपने-अपने रेस्टोरेंट, होटल एवं ढाबा आदि को 24x7 की अवधि में खोलें। 

ड्रोन से निगरानी करेगी पुलिस  
मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस देहरादून द्वारा बाहरी प्रदेशों से मसूरी आने और जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया। ताकि पर्यटकों संग स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। 

यह रहेगी यातायात व्यवस्था 
-टिहरी बस अड्डे की तरफ से मसूरी आने वाले वाहनों को लंढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। दून की ओर जाने वाले वाहन सिविल अस्पताल की ओर भेजे जाएंगे।
-लंढौर की तरफ से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में पार्क किया जाएगा। देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
-लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को आंबेडकर चौक (घोड़ा स्टैंड) से कैमल बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। 
-मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंक्रेग से होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट करते हुए झड़ीपानी की ओर से देहरादून की 
ओर भेजा जाएगा।

यह होगी पार्किंग की व्यवस्था
-पिक्चर पैलेस में 100 के आसपास पार्किंग।
-लंढौर रोड पर 80 छोटे वाहनों की पार्किंग।  
-कैम्पटी रोड स्थित पार्किंग में 250 से 300 छोटे वाहन और 20 बड़े वाहन पार्क होंगे
-टाउन हॉल के नीचे 70-80 चौपहिया वाहनों तथा 100-120 दोपहिया वाहनों की पार्किंग 
-पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइनबर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर भेज दिया जाएगा।
-विकासनगर, देहरादून, सुआखोली की ओर से मसूरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय प्रतिबंधित रहेगा। 
-ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ वनवे रहेगा।
-आंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस, झूला घर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें