Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़new born baby name as covid during lockdown due to corona pandemic in uttarakhand

COVID-19: वायरस से लड़ाई के बीच पैदा हुए नवजात का नाम रखा COVID

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस और उससे होने वाली बीमारी कोविड-19 का भले ही खौफ पसरा हो, लेकिन हरिद्वार लालढांग गैंडीखाता में एक मोबाइल कारोबारी ने अपने बेटे का नाम कोविड रखा है। हरिद्वार लालढांग...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार। सागर जोशी, Fri, 10 April 2020 04:18 PM
share Share

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस और उससे होने वाली बीमारी कोविड-19 का भले ही खौफ पसरा हो, लेकिन हरिद्वार लालढांग गैंडीखाता में एक मोबाइल कारोबारी ने अपने बेटे का नाम कोविड रखा है। हरिद्वार लालढांग गैंडीखाता निवासी विजेंद्र सैनी की पत्नी राधा ने बुधवार सुबह नजीबाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बेटे को जन्म दिया।

विपरीत परिस्थितियों का सामना कर अस्पताल तक पहुंचे दंपति ने अपने बच्चे का नाम गुरुवार को कोविड सैनी रख दिया। अस्पताल से गुरुवार को राधा को छुट्टी मिल गई है। बीते वर्ष 2019 में नजीबाबाद निवासी राधा का विवाह गैंडीखाता निवासी विजेंद्र सैनी के साथ हुआ था। विजेंद्र गैंडीखाता में मोबाइल की दुकान चलाते हैं।

 

परेशानियों पर जीत की याद दिलाता रहेगा कोविड
विजेंद्र सैनी का कहना है कि बच्चे का नाम उनकी परेशानियों पर जीत और चिकित्सक और पुलिस के सहयोग को याद दिलाते रहेंगे। पिता ने कहा कि बच्चे की राशि का नाम भले ही अलग हो जाए, लेकिन कागजों में कोविड ही नाम रहेगा। कहा कोविड नाम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को जीतने की मुहिम की याद दिलाता रहेगा।
 
 
यादगार बनाना चाहते थे इस दिन को
विजेंद्र सैनी ने कहा कि बच्चे का जन्म कई कठिनाइयों का सामना करने के बाद हुआ है। उन्होंने कहा, 'हम इस दिन को यादगार बनाना चाहते थे, इसलिए बच्चे का नाम कोविड रखा गया है। उधर गुरुवार को घर पहुंचने पर कोविड के दादा नत्थे सिंह सैनी, दादी विमला देवी, कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने परिवार वालों को बधाई दी।
 
 
रात तीन बजे गए थे अस्पताल
पिता विजेंद्र सैनी बताते हैं कि मंगलवार रात तीन बजे गैंडीखाता से करीब 33 किलोमीटर दूर पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने से पहले परिवार वालों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। संतान होने की खुशी में उनके रिश्तेदार घर आना चाहते थे लेकिन लॉकडाउन के कारण नहीं आ सके।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें